शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बहुत बड़ा अपडेट, मंत्री दिलावर ने बता डाला सब कुछ !
राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर अपडेट का हर किसी को इंतजार था । इसी को लेकर आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बहुत बड़ी जानकारी दी है।

राजस्थान के बालोतर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर के बहुत बड़ा अपडेट दे दिया है। मंत्री दिलावर ने कहा है कि शिक्षा विभाग में मार्च के बाद ट्रांसफर किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल परीक्षाएं चल रही हैं जिसकी वजह से ट्रांसफर के लिए ये अनुकूल समय नहीं है।
इस वजह से नहीं हुए ट्रांसफर
मंत्री दिलावर ने कहा कि परीक्षाओं की वजह से ही शिक्षकों के ट्रांसफर नहीं किए गए। परीक्षाएं जब पूरी हो जाएंगी तो ट्रांसफर के लिए आगे की रणनीति पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 मार्च के बाद ही सीएम भजनलाल से अनुमति लेकर ट्रांसफर किए जाएंगे।
शिक्षकों को दिया संदेश
उन्होंने शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षकों को घबराने की जरूरत नहीं है । मार्च में सीएम से अनुमति लेने के बाद ट्रांसफर किए जाने हैं।
प्रदेश सरकार के आदेश के बाद लगी थी रोक
प्रदेश में अभी अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर 10 जनवरी तक चलेंगे लेकिन शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पर बैन लगा हुआ है। जिसके बाद प्रदेश सरकार के आदेश बाद से प्रदेश के शिक्षक संगठन विरोध में उतर आए थे।
शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर जब मीडिया ने मंत्री दिलावर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनाव प्रक्रिया क चलते ट्रांसफर में देरी हुई। उसके बाद अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गईं। विधानसभा की कार्रवाई भी शुरू होनी है। फिर बोर्ड की परीक्षाएं भी हैं। जिस वजह से शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक लगा रखी थी।
बता दें कि प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज बालोतरा जिले के दौरे पर थे । यहां उन्होंने जसोल धाम में माता राणी भटियाणी के दर्शन किए।