जश्न के बीच टूटा भरोसा, बारां महोत्सव में एयर बैलून हादसे से कर्मचारी की मौत
बारां महोत्सव के आखिरी दिन एयर बैलून उड़ाते समय रस्सी टूटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। जानिए कैसे हुआ हादसा और महोत्सव की सांस्कृतिक झलकियां।

राजस्थान के बारां जिले की स्थापना के 35वें वर्ष पर आयोजित महोत्सव का अंतिम दिन एक भयानक हादसे का गवाह बना। गुरुवार को खेल संकुल मैदान में जब उत्सव पूरे शबाब पर था, उसी दौरान एक एयर बैलून उड़ाते वक्त एक कर्मचारी की जान चली गई।
महोत्सव में बैलून उड़ाने की तैयारी चल रही थी। लोगों की भीड़ के बीच जैसे ही बैलून ऊपर गया, एक कर्मचारी रस्सी के सहारे हवा में झूलता हुआ ऊपर उठ गया। लेकिन कुछ ही पलों में रस्सी टूट गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। इस दृश्य को देख दर्शकों में चीख-पुकार मच गई। हादसे का वीडियो एक व्यक्ति ने मौके पर रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय पुलिस और आयोजकों ने घायल कर्मचारी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद महोत्सव का समापन तत्काल कर दिया गया।
इससे एक दिन पहले बुधवार को बारां की सड़कों पर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा, सांस्कृतिक झांकियां और जनजातीय लोक कलाओं ने लोगों का दिल जीत लिया था। प्यारेरामजी मंदिर से आरंभ इस यात्रा में बैंड, अश्ववाहिनी, अखाड़े और कजरी-चकरी नृत्य ने रंग भर दिए थे।
वरिष्ठजन, अधिकारी और हजारों नागरिक इस आयोजन का हिस्सा बने। लेकिन अफसोस की बात है कि स्थापना दिवस का अंतिम दिन एक दर्दनाक मोड़ पर आकर थम गया। एक उत्सव जो सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनना चाहता था, अब उस कर्मचारी की याद में दर्ज हो गया, जिसने ड्यूटी निभाते हुए अपनी जान गंवा दी।