Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

हॉट एयर बैलून से लटका युवक, 80 फीट ऊंचाई से गिरा... ज़मीन पर गिरते ही खत्म हो गई एक ज़िंदगी

Hot Air Balloon Ride: बारां स्थापना दिवस समारोह में हॉट एयर बैलून से 80 फीट गिरा युवक, मौके पर ही दर्दनाक मौत। प्रशासन ने जांच के दिए आदेश, लापरवाही पर उठे सवाल।

हॉट एयर बैलून से लटका युवक, 80 फीट ऊंचाई से गिरा... ज़मीन पर गिरते ही खत्म हो गई एक ज़िंदगी
हॉट एयर बैलून से 80 फीट गिरा युवक

राजस्थान के बारां जिले में एक जश्न ने पल भर में मातम का रूप ले लिया। स्थापना दिवस के उत्सव के अंतिम दिन, जब खेल संकुल मैदान बच्चों की हंसी से गूंज रहा था, तभी एक हॉट एयर बैलून शो ने एक ज़िंदगी छीन ली। एक कर्मचारी जो रस्सी से लटकता हुआ बैलून के साथ ऊपर चला गया, अचानक रस्सी टूटने से करीब 80 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी धड़कनें थम चुकी थीं।

ये हादसा 10 अप्रैल को उस वक्त हुआ जब जिला प्रशासन की ओर से तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत 8 अप्रैल से हुई थी और आखिरी दिन बच्चों को हॉट एयर बैलून की सैर कराई जा रही थी। समारोह में स्थानीय विधायक राधेश्याम बैरवा ने भी बैलून की सवारी की थी। लेकिन उस खुशी के माहौल को एक भयानक हादसे ने काले बादल की तरह ढक लिया।

जब बैलून दूसरी बार हवा में उड़ा, तभी बैलून कंपनी का एक कर्मचारी रस्सी पकड़कर उड़ गया। हवा में ऊपर जाते ही रस्सी पर दबाव बढ़ा और कुछ ही सेकंड में वह टूट गई। नीचे गिरने के साथ ही वहां मौजूद हर चेहरा सन्न रह गया। कुछ पल के लिए सबकुछ थम गया। हादसे के तुरंत बाद उसे निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे ने सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे? क्या आयोजकों की लापरवाही ने एक निर्दोष जान ले ली?

जिला कलेक्टर ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। जो सुबह तक आम दिन था, वो अब ज़िंदगी का सबसे काला दिन बन चुका है।