Rajasthan: VHP के समर्थन में उतरे बालमुकुंद आचार्य, बोले-हिंदुओं को अब..., पढ़ें पूरी खबर
जयपुर हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने वीएचपी के तीन बच्चे पैदा करने वाले बयान का समर्थन किया। जानिए कौन हैं बालमुकुंद आचार्य, उनके विवादित बयान और हिंदू जनसंख्या पर उनका नज़रिया।

राजस्थान में जयुपर की हवामहल सीट से बीजेपी विधायक आचार्य बालमुकुंद अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, बीजेपी विधायक ने VHP के हिंदुओं की घटती जन्मदर वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा, देश में एक समाज ऐसा भी है जो 4 और 36 पर भरोसा करता है तो हिंदू समाज में अभी भी दो या हमारे एक वाला स्वाभाव है। इसे बदलने की जरूरत हैं। समय की मांग है, हर हिंदू घर में तीन बच्चों का जन्म होना ही चाहिए।
VHP ने उठाया हिंदू आबादी घटने का मुद्दा
गौरतलब है, बीते दिन प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान विराट संत सम्मेलन आयोजित किया था। जहां विहिप केंद्रीय महासचिव बजरंग लाला बांगड़ा ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने देश में तेजी से घट रही हिंदुओं की आबादी पर चिंता जाहिर करते कहा, अब समय आ गया है, हर हिंदू परिवार को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने लोगों से हिंदू आबादी का संतुलन बनाये रखने का आग्रह किया। विहिप के इस बयान को बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने अपना समर्थन दिया है।
विवादित बयानों से चर्चा में रहते बालमुकुंद आचार्य
गौरतलब है,2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने बालमुकुंद आचार्य को जयपुर की हवामहल सीट से प्रत्याशी बनाया था। बालमुकुंद आचार्य को यहां से बहुमत प्राप्त हुआ था। जीतने के बाद ही वह एक्शन मोड में आ गए थे। वह जयपुर की सड़कों पर जगह-जगह मीट की दुकान बंद कराते भी नजर आए थे। इनता ही नहीं वह कई बार समुदाय विशेष पर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं।
आखिर कौन हैं बालमुकुंद आचार्य ?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बालमुकुंद आचार्य हाथोज धाम के महंत बताये जाते हैं। जिसका आश्रम जयपुर में स्थित है। वहां बालमुकुंद लगभग 30 सालों से सेवाएं दे रहे हैं। हाथोज धाम में दक्षिणमुखी बाला जी का मंदिर स्थित है। जिसकी प्रसिद्ध देश ही नहीं दुनियाभर में हैं। बालमुंकुंद आचार्य की छवि कट्टरवादी हिंदू की नेता की है। वह पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं।