Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

गैर, चरी और अग्नि नृत्य की थाप पर नाचे मंत्री, बालोतरा फागोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, रंगों में घुली लोक कला की खुशबू

Rajasthan Minister Gamcha Dance: राजस्थान के बालोतरा में आयोजित फागोत्सव में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत लोक कलाकारों संग मंच पर नाचे। गैर, चरी और अग्नि नृत्य की रंगीन प्रस्तुतियों के बीच मंत्री ने ‘गमछा डांस’ कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी और बालोतरा की लोक कला ने एक बार फिर अपनी गूंज बिखेरी।

गैर, चरी और अग्नि नृत्य की थाप पर नाचे मंत्री, बालोतरा फागोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, रंगों में घुली लोक कला की खुशबू

राजस्थान के बालोतरा में जब होली फागोत्सव की अंतिम रात सांस्कृतिक रंगों में डूबी, तब मंच पर एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला—राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत लोक कलाकारों के साथ ‘गमछा डांस’ करते नजर आए। हर्ष और उल्लास से भरे इस आयोजन ने हजारों दर्शकों को लोक संस्कृति की जड़ों से फिर जोड़ दिया।

राजपथ से बालोतरा तक गैर की गूंज
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गांवों से आए गैर नृत्य दलों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आंगी गैर और जत्था गैर जैसे पारंपरिक दलों ने अपने विशिष्ट अंदाज़ में नृत्य कर साबित किया कि राजस्थान की लोक कला केवल जीवित नहीं, बल्कि पुनर्जीवित हो रही है। बालोतरा और जसोल के दल पहले दिल्ली के राजपथ, मुंबई और हिमाचल के कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं और अब बालोतरा में भी उन्हीं रंगों की बौछार देखने को मिली।

मंत्री गहलोत का लोक संस्कृति को सलाम
जब सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत मंच पर पहुंचे, तो उनके कदम खुद-ब-खुद थिरकने लगे। उन्होंने पारंपरिक गमछा लहराते हुए गैर नर्तकों के साथ नृत्य किया और जनता से भी लोक कला के संरक्षण की अपील की। उन्होंने कहा, “राजस्थान की मिट्टी ने हमें जो लोक धरोहर दी है, उसे बचाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। यह केवल नाच-गाना नहीं, हमारी पहचान है।”

21 वर्षों से जारी परंपरा का सम्मान
इस सात दिवसीय उत्सव का आयोजन माली समाज संस्थान, डेजर्ट ट्रेडिशन आर्ट, और यूथ सेंटर की ओर से किया गया। यह आयोजन पिछले 21 वर्षों से चल रहा है और इसने सैकड़ों युवाओं को लोक कला की शिक्षा दी है। इस बार कार्यक्रम में चरी नृत्य, अग्नि नृत्य और फूलों की होली जैसी प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।

समारोह में पहुंचे अन्य जनप्रतिनिधि
इस उत्सव में विधायक अरुण चौधरी, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ समेत कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और दर्शक मंत्रमुग्ध होकर हर प्रस्तुति का आनंद लेते रहे।