Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, 1 मई से लागू होंगे नए चार्ज, RBI ने दी मंजूरी

ATM Cash Withdrawl Charges: 1 मई 2025 से एटीएम से नकद निकासी और बैलेंस चेक जैसे लेनदेन पर बढ़ा शुल्क लागू होगा। RBI ने इंटरचेंज फीस बढ़ाकर 19 रुपये तक कर दी है। जानिए क्या होगा असर।

ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, 1 मई से लागू होंगे नए चार्ज, RBI ने दी मंजूरी

अगर आप एटीएम से कैश निकालने के लिए अक्सर जाते हैं, तो अब आपकी जेब पर थोड़ी और मार पड़ने वाली है। 1 मई 2025 से ATM से पैसे निकालना पहले से महंगा हो जाएगा। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एटीएम लेनदेन पर लगने वाले इंटरचेंज शुल्क में बढ़ोतरी की है, जो सीधे तौर पर ग्राहकों की सुविधा पर असर डालेगी।

अब तक अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते थे, तो एक तय संख्या तक मुफ्त ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती थी। इसके बाद बैंक आपसे 17 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज करता था। लेकिन मई से यह बढ़कर 19 रुपये प्रति लेनदेन हो जाएगा। इतना ही नहीं, बैलेंस पूछने या मिनी स्टेटमेंट जैसे गैर-वित्तीय लेनदेन पर भी अब 7 रुपये देने होंगे, जो पहले 6 रुपये हुआ करते थे।

दरअसल, जब कोई ग्राहक किसी दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करता है, तो उस पर एक तरह की 'इंटरचेंज फीस' लगती है। यह शुल्क ग्राहक के बैंक को उस एटीएम के मालिक बैंक को देना होता है। अब जब यह इंटरचेंज शुल्क बढ़ेगा, तो जाहिर है कि बैंक इसका बोझ ग्राहकों पर डालेंगे।

RBI का कहना है कि व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों ने लंबे समय से शिकायत की थी कि उनकी ऑपरेशनल लागत लगातार बढ़ रही है, लेकिन फीस नहीं बढ़ी। उनकी मांग को देखते हुए यह बदलाव किया गया है।

इस फैसले का सबसे ज़्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो अब भी डिजिटल पेमेंट के बजाय नकद लेनदेन को प्राथमिकता देते हैं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों और बुजुर्गों पर। ऐसे में जरूरी है कि आम लोग अपने ट्रांजैक्शन की योजना पहले से बनाएं, ताकि अनावश्यक शुल्क से बचा जा सके।