Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

'अशोक गहलोत 'लापता' है, 5 साल में नहीं किया कोई काम' पोस्टर चिपका स्थानीयों ने जताई नाराजगी

खबर राजस्थान से है। जहां आम जनता ने अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर लगा दिये है। स्थानीयों का कहना है, जब वह चुनाव जीते, अभी तक क्षेत्र में एक बार भी नहीं आएं। पढ़ें पूरी खबर ।

'अशोक गहलोत 'लापता' है, 5 साल में नहीं किया कोई काम' पोस्टर चिपका  स्थानीयों ने जताई नाराजगी

हमारे विधायक लापता है। ये जनता से मिलने नहीं आते। ऐसे पोस्टरर सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के हर गली में लगे हैं। ये पोस्टर किसी और के लिए नहीं बल्कि राजस्थान के पूर्व म सीएम अशोक गहलोत के लिए लगे हैं। जिन्हें देखने के लिए उनके क्षेत्र के लिए जनता तरस रही है। लोग उनसे विकास कार्यों के हिसाब मांग रहे हैं। जनता का कहना है, आज तक वह कभी क्षेत्र के दौरे पर नहीं आये। चुनाव के वक्त बहुत वादे किये थे लेकिन आज विकास तो छोड़े बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। हर बार चुनाव में नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन जमीन पर काम जीरो होता है। 

अशोक गहलोत पर बरसा जनता का गुस्सा

जानकारी के अनुसार, सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र स्थित रातानाडा स्थित कॉलोनी में विकास कार्य न होने से अशोक गहलोत के खिलाफ के खिलाफ जनता का गुस्सा फूट पड़ा। कॉलोनी निवासियों का कहना, चुनाव के दौरान अशोक गहलोत ने विकास के बड़े-बड़े वादे किये थे, हर समस्या का निदान होगा लेकिन। अभी तक कोई भी काम करने की बजाय वह चेहरा दिखाने तक नहीं आए। इसलिए हमने उनके लापता होने का पोस्टर लगाया। स्थानीयों की मांग है अशोक गहलोत मौके क्षेत्र में आएं और समस्याओं का समाधान करें। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं देखते-ही देखत सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। यूजर्स का कहना है चुनाव के वक्त ही नेताओं को जनता की याद आती है। इसके बाद वह पांच साल तक जनता के बीच जाते तक नहीं। आज भी कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी, बिजली, जलभराव जैसी समस्याओं से लोग परेशान हैं।