Asaram Health Update: जेल में सरेंडर के 9 घंटे बाद बिगड़ी आसाराम की तबीयत, देर रात अस्पताल में भर्ती
Asaram High Court Bail Update: 86 वर्षीय आसाराम की जोधपुर जेल में सरेंडर के 9 घंटे बाद तबीयत बिगड़ी, देर रात अस्पताल में भर्ती। आज हाई कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

जोधपुर सेंट्रल जेल में सरेंडर करने के करीब नौ घंटे बाद आसाराम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मंगलवार रात लगभग 11 बजे पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें जोधपुर के आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया। 86 वर्षीय आसाराम इस वक्त अस्पताल में डॉक्टरों की सख्त निगरानी में हैं। उनके इलाज को लेकर अस्पताल प्रशासन बेहद सतर्क है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें अचानक क्या तकलीफ हुई। सरेंडर के समय उनके पैर में प्लास्टर बंधा हुआ देखा गया था, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि उनकी तबीयत खराब होने की एक वजह वह भी हो सकती है।
मामला सिर्फ अस्पताल तक सीमित नहीं है। आज राजस्थान हाई कोर्ट में आसाराम की जमानत अवधि बढ़ाने को लेकर सुनवाई होनी है। उनके वकीलों ने वही मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश की है, जिसके आधार पर गुजरात हाई कोर्ट पहले ही उन्हें तीन महीने की अतिरिक्त जमानत दे चुका है। चूंकि आसाराम दो राज्यों—गुजरात और राजस्थान—में अलग-अलग दुष्कर्म मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं, इसलिए दोनों हाई कोर्ट्स से जमानत लेनी उनके लिए अनिवार्य है।
आसाराम की उम्र, स्वास्थ्य और मेडिकल इतिहास को देखते हुए उनके वकीलों ने अदालत से अपील की है कि उन्हें इलाज के लिए जेल से बाहर रहने की अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी तर्क दिया है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत हर व्यक्ति को जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा अधिकार प्राप्त है। कोर्ट में जोधपुर AIIMS की रिपोर्ट पेश की गई है, जिसमें कहा गया है कि आसाराम को कोरोनरी आर्टरी डिजीज है और वह "हाई रिस्क" कैटेगरी में आते हैं। उन्हें विशेष देखभाल, लगातार निगरानी और विशेषज्ञ डॉक्टर्स की जरूरत है।
अब अदालत के फैसले पर सभी की नजरें टिकी हैं। क्या अदालत उम्रदराज और बीमार आसाराम को राहत देगी या फिर उन्हें जेल में ही रहना होगा—इसका जवाब आज दोपहर बाद सामने आएगा।