जयपुर में अनुराग कश्यप पर मुकदमा, सोशल मीडिया पोस्ट से मच गया बवाल
Anurag Kashyap FIR in Jaipur: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ जयपुर में ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित पोस्ट पर FIR। सोशल मीडिया पर माफी के साथ उठे कई सवाल।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप चर्चा के केंद्र में हैं लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट है। शनिवार की रात बजाज नगर थाने में उनके खिलाफ ब्राह्मण समाज को लेकर कथित अपमानजनक टिप्पणी के चलते एफआईआर दर्ज की गई है।
बरकत नगर निवासी अनिल चतुर्वेदी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि अनुराग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्राह्मणों के खिलाफ असम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।
इस विवाद की जड़ है अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘फुले’, जो सामाजिक सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की ज़िंदगी पर आधारित है। हालांकि, फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही बवाल मचा हुआ है। कई लोग इसे जातिगत भावनाओं को भड़काने वाली बता रहे हैं।
इस बीच जब सोशल मीडिया पर अनुराग को ट्रोल किया गया, तो उन्होंने सफाई दी और एक पोस्ट के ज़रिए माफ़ी भी मांगी। उन्होंने लिखा, “मैं माफी मांगता हूं, लेकिन उस लाइन के लिए न कि पोस्ट के लिए जिसे गलत तरीके से पेश किया गया।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका परिवार, उनकी बेटी, और करीबियों को सोशल मीडिया पर बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
कश्यप ने सवाल उठाया कि “क्या संस्कार सिर्फ नाम के रह गए हैं, जब लोग असहमति जताने की जगह गालियों और धमकियों पर उतर आते हैं?” यह पूरा घटनाक्रम एक बार फिर सोशल मीडिया की शक्ति, उसकी सीमाएं और जिम्मेदारी को सामने लाता है।
जहां एक ओर रचनात्मक स्वतंत्रता की बात होती है, वहीं दूसरी ओर यह भी ज़रूरी है कि सार्वजनिक मंचों पर हर बात को सोच-समझकर कहा जाए, खासकर जब बात किसी समुदाय की हो।