Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 8 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

जयपुर में आज भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में महाकुंभ जा रहे 8 लोगों की मौत हो गई । जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हैं।

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे 8 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

जयपुर के दूदू में टायर फटने से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बेकाबू रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। जिससे 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसा

बता दें कि यह हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौखमपुरा में दोपहर करीब 3:45 बजे हुआ है। एसपी आनंद कुमार शर्मा ने जानकारी दी है कि जोधपुर डिपो की रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी और ईको कार अजमेर से जयपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान अचानक बस का टायर फट गया। जिस वजह से बस बेकाबू हो गई। बस डिवाइडर से टकरा कर दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गई। वहीं हादसे में कार बुरी तरह पिचक गई। कार के अंदर बैठे सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे।

महाकुंभ जा रहे थे सभी

मिली जानकारी के अनुसार आठों लोग महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। सभी भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी इलाके के रहने वाले थे, जो भीलवाड़ा से महाकुंभ में प्रयागराज जा रहे थे।