Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

बोरवेल में फंसी बच्ची को निकालने में लगी NDRF की टीम ने कर दी गलत खुदाई, मां ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

कोटपूतली के किरतपुरा की ढाणी बडियावाली में बोरवेल में गिरी तीन वर्षीय चेतना को 9 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है। ऐसे में परिजनों की उम्मीदें भी खत्म हो गई है।

बोरवेल में फंसी बच्ची को निकालने में लगी NDRF की टीम ने कर दी गलत खुदाई, मां ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

कोटपूतली के किरतपुरा की ढाणी बडियावाली में बोरवेल में गिरी तीन वर्षीय चेतना को 9 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। जबकि प्रशासन परिजनों को आश्वस्त करता आ रहा है कि बच्ची को आज निकाल लिया जाएगा। प्रशासन के अनुसार रेस्क्यू कर रहीं टीमें बच्ची को निकाले के अंतिम चरण में है।

रेस्क्यू टीमें कर रहीं प्रयास

बता दें कि चेतना 700 फीट गहरे बोरवेल में 150 फीट पर फंसी  हुई है। 30 दिसंबर तक बच्ची के परिजन बोरवेल के पास चेतना का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनकी उम्मीदें तब टूट गईं हैं। SDRF और NDRF की टीमें चेतना को निकालने में लगी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। बोरवेल में गिरी बच्ची के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, क्योंकि 24 द‍िसंबर की शाम से बच्ची ने कोई मूवमेंट नहीं किया है।

बच्ची को निकालने में कर दी गलत खुदाई

कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने इस बारे में कहा कि चट्टान की तरह ठोस परत है और इस ऑपरेशन के बीच में बारिश ने भी चुनौती पैदा कर दी है। चेतना को निकालने के लिए दोनों टीमें समानांतर सुरंग खोदने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, अभी तक करीब 6.5 फुट की खुदाई बाकी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी NDRF की टीम ने सुरंग में खुदाई गलत डायरेक्शन में कर दी है, जिसके बाद से ही प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसके पहले कल रात प्रशासन ने बालिका को जल्द निकालने का दावा किया था।

तो वहीं शनिवार को चेतना की मां धोली देवी ने कहा कि मेरी बेटी कई दिनों से बोरवेल में फंसी और भूख प्यास से तड़प रही है। प्रशासन उसको अब तक बाहर नहीं निकाल पाया है, यदि वह कलेक्टर की बच्ची होती तो क्या वह भी इतने दिनों तक फंसी रहती?