Rajasthan: 'लेडी जहीर' की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए राज्यवर्धन सिंह राठौड़, खेल मंत्री ने दिया ये रिएक्शन
13 साल की सुशीला मीणा ने फिर कमाल दिखा दिया। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर को क्लीन बोल्ड किया। जिसक वीडियो खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।

राजस्थान में इन दिनों 13 साल की सुशीला मीणा चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनकी बॉलिंग ने बड़े-बड़े दिग्गजों का ध्यान खींचा है। शानदार स्पीड और बिल्कुल प्रोफेशल लहजा हर किसी को पसंद आ रहा है। एक बार फिर सुशीला ने अपने हुनर से राजवर्धन सिंह राठौर को क्लीन बोल्ड कर दिया। जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं, देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। जहां सुशीला की गेंद राठौर आउट हो गए।
बिटिया से क्लीन बोल्ड होकर हम सब जीत गए#राजस्थान #Rajasthan #Sports #Happiness #Cricket pic.twitter.com/VFrezO92GT
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 6, 2025
सुशीला के दीवाने सचिन तेंदुलकर
बता दें, सुशीला मीणा मात्र 13 साल की उम्र में शानदार गेंदबाजी कर रही हैं। उनके बॉलिंग की तुलना जाहिर खान से की जाती है। जो एक वक्त पर इंटरनेशनल लेवर के टॉप बॉलर है। उनके आगे अच्छे-अच्छे बैटर्स धराशाई हो जाते थे। वहीं, सुशीला की तारीफ खुद सचिन तेंदुलकर कर रख चुके हैं। खास बात रही खुद राजवर्धन सिंह राठौर ने क्लीन बोल्ड होने का वीडियो शेयर किया है। जहां सुशीला तेज रफ्तार से बॉल फेंकती नजर आ रही हैं लेकिन राजवर्धन बॉल को भांप नहीं पाते और क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। ये नजारा देख वहां मौजूद हर इंसान ताली बजाने लगता है।
आखिर कौन हैं सुशीला मीणा ?
दरअसल, सुशील मीण रातोंरात चर्चा में तब आई थीं, जब सचिन तेंदुलकर ने उनकी बॉलिंग की तारीफ की थी। जानकारी के अनुसार वह बड़ा होकर क्रिकेट में अपना योगदान देना चाहती हैं, हालांकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह प्रॉपर ट्रेनिंग ले सकें। उनका परिवार खेती पर निर्भर हैं। वह स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती हैं। जबकि वीडियो वायरल होने पर राजस्थान सरकार ने भी सुशीला की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।