Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

दाल बाटी चूरमा की खुशबू में खोए Yo Yo, पिंक सिटी बना म्यूजिक हब

Yo Yo Honey Singh Jaipur Concert: जयपुर पहुंचे Yo Yo Honey Singh ने सीएम हाउस में दाल बाटी चूरमा का स्वाद लिया। 'मिलिनेयर इंडिया टूर' के तहत वो JECC में देंगे लाइव परफॉर्मेंस। जानें पूरी खबर।

दाल बाटी चूरमा की खुशबू में खोए Yo Yo, पिंक सिटी बना म्यूजिक हब

राजस्थान की रंगीली राजधानी जयपुर शुक्रवार को उस वक्त और भी गुलज़ार हो गई जब बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर Yo Yo Honey Singh अपने प्राइवेट जेट 'Yo Yo' से पिंक सिटी पहुंचे। एयरपोर्ट से लेकर सीएम हाउस तक उनके चाहने वालों की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही थी। फैंस उन्हें देखने और एक झलक पाने के लिए बेताब नज़र आए, और सेल्फी के लिए तो मानो होड़ मच गई।

जयपुर पहुंचते ही हनी सिंह का भव्य स्वागत हुआ। लेकिन इस बार बात सिर्फ म्यूजिक की नहीं थी, बल्कि खाने की भी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान की शान दाल बाटी चूरमा का स्वाद चखा। हर निवाले में देशी स्वाद की मिठास थी और हनी सिंह ने इसे खुले दिल से सराहा। उन्होंने कहा कि ये डिश उनके दिल को छू गई और यह अनुभव वो कभी नहीं भूलेंगे।

इसी बीच फैंस के लिए ये एक सुनहरा मौका था, जिसे किसी ने हाथ से जाने नहीं दिया। सेल्फी लेने वालों की भीड़ ने माहौल को और भी खास बना दिया। हनी सिंह ने भी मुस्कुराते हुए सबको निराश नहीं किया।

हनी सिंह जयपुर आए हैं अपने बहुप्रतीक्षित "मिलिनेयर इंडिया टूर" के तहत, जहां वो 29 मार्च की शाम JECC (जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) में एक धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इस ग्रैंड शो की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी, जिसमें प्री-परफॉर्मेंस भी शामिल है। 31 मार्च को वो वापस अपने प्राइवेट जेट से रवाना होंगे।

शो के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तीन सिक्योरिटी एजेंसियों से कुल 300 बाउंसर और जयपुर पुलिस के जवान कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे। ट्रैफिक में भी अस्थायी बदलाव किया गया है, जिसका रूट मैप जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जल्द ही साझा किया जाएगा।

इस शनिवार की शाम को हनी सिंह के फैंस के लिए एक संगीतमय तोहफा बनने जा रही है। वो अपने सुपरहिट गानों जैसे 'ब्राउन रंग', 'डोप शोप', 'लुंगी डांस' और 'लव डोज' के साथ स्टेज पर आग लगाने को तैयार हैं। हाई-टेक विजुअल्स, धमाकेदार लाइटिंग, जबरदस्त साउंड और लाइव म्यूजिक बैंड का अनुभव इस शाम को और भी खास बना देगा।