रीमेक से आगे निकली री-रिलीज! Baby John ने बजट की आधी कीमत पर तोड़ा दम, Yeh Jawaani Hai Deewani 200Cr. क्लब के नजदीक!
वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई। फिल्म तमिल भाषा की फिल्म 'थेरी' की रीमेक है। फिल्म का बजट 160 करोड़ है, जबकि फिल्म ने अभी तक इसका आधा भी नहीं कमाया है। फिल्म ने 14 दिनों में 38.87 करोड़ रुपए कमाएं हैं।

री-रिलीज का क्रेज इन दिनों काफी देखने को मिल रहा है और आलम ये है कि री-रिलीज हुई फिल्म ने रिलीज हुई फिल्म को ही बिजनेस के मामले में पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, इन दिनों रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' दोबारा पर्दे पर धमाल मचा रही है। वैसे तो ये फिल्म साल 2013 में आई थी। लेकिन इस साल फिर से इसे 3 जनवरी को पर्दे पर लाया गया था। फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला है कि कलेक्शन के मामले में ये वरुण धवन की 'बेबी जॉन' को भी पीछे छोड़ चुकी है।
रीमेक से ज्यादा पसंद आई री-रिलीज
'ये जवानी है दीवानी' फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया है। जबकि वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन थेरी की रीमेक है। सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, पहले वीकेंड में 'ये जवानी है दीवानी' री-रिलीज की स्क्रीन संख्या 750 से बढ़कर 2,200 स्क्रीन हो गई हैं। री-रिलीज पर फिल्म ने पहले दिन 1.20 करोड़ रुपए की ओपनिंग की। वहीं, दूसरे दिन 'ये जवानी है दीवानी' ने 2.40 करोड़ और तीसरे दिन 3.25 करोड़ रुपए कमाए। यानी कि इस तरह फिल्म ने पहले वीकेंड पर फिल्म ने 6.85 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
'बेबी जॉन' रह गई पीछे
वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई। फिल्म तमिल भाषा की फिल्म 'थेरी' की रीमेक है। फिल्म का बजट 160 करोड़ है, जबकि फिल्म ने अभी तक इसका आधा भी नहीं कमाया है। फिल्म ने 14 दिनों में 38.87 करोड़ रुपए कमाएं हैं। जबकि 'ये जवानी है दीवानी' ने सोमवार को भी 1.25 रोड़ रुपए कमाए हैं। अब फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है। साल 2013 में फिल्म ने 188.57 करोड़ रुपए कमाए थे।
राजपाल यादव ने की वरुण धवन की तारीफ
फिल्म ने भले ही खास परफॉर्म न किया हो, लेकिन राजपाल यादव ने वरुण धवन और एटली की परफॉर्मेंस पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, 'वरुण सच में एक मेहनती इंसान हैं। उन्होंने हमेशा इंडस्ट्री में टाइप कास्टिंग से बचने की कोशिश की है। इसलिए उन्होंने हमेशा अलग-अलग भूमिकाओं की फिल्में की हैं। यही नहीं, उनके अभिनय की दर्शक भी काफी प्रशंसा करते हैं। मुझे लगता है कि वह एक अच्छे अभिनेता हैं, जो चैलेंजिंग रोल्स करना पसंद करते हैं।'