Panchayat season 4 release date: आईफा 2025 में जीतेंद्र कुमार ने दी अपडेट, जल्द रीलिज होगी सबकी फेवरेट-"पंचायत सीजन 4"
Panchayat new season Release Date: पंचायत सीजन 4 का इंतजार खत्म होने वाला है! आईफा 2025 के दौरान जितेंद्र कुमार ने इस वेब सीरीज के नए सीजन को लेकर बड़ा हिंट दिया. जानें, कब और कहां रिलीज होगी यह शानदार वेब सीरीज.

अमेज़न प्राइम वीडियो की मशहूर वेब सीरीज़ 'पंचायत' ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. ग्रामीण भारत की सादगी और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को बयां करने वाली इस सीरीज को जबरदस्त लोकप्रियता मिली है. अब जब तीसरे सीजन ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं, तो चौथे सीजन को लेकर दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है. हाल ही में, 'सचिव जी' का किरदार निभाने वाले अभिनेता जितेंद्र कुमार ने इस पर एक खास अपडेट दिया है.
आईफा 2025 में जीतेंद्र कुमार ने दी अपडेट
जयपुर में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स 2025 के दौरान जितेंद्र कुमार ने 'पंचायत' सीजन 4 पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं. यह सीजन भी दर्शकों को उतना ही पसंद आएगा, जितना पहले के सीजन आए थे. जल्द ही इससे जुड़ी और भी खबरें सामने आएंगी." उनके इस बयान से साफ है कि चौथा सीजन ज्यादा देर तक दर्शकों को इंतजार नहीं कराएगा.
राजस्थान से जुड़ाव पर बोले सचिव जी
जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले जितेंद्र कुमार बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि आईफा का राजस्थान में होना मेरे लिए गर्व की बात है. यहां के लोग दिल से जुड़े होते हैं और कलाकारों को खूब प्यार देते हैं.
कब होगी रिलीज?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पंचायत' के चौथे सीजन की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी. शो के निर्माताओं ने सेट की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिससे फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गईं. हालांकि, रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह सीजन 2025 के अंत तक अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकता है.
क्या होगा नया ट्विस्ट?
'पंचायत' अपने सहज हास्य, दिल छू लेने वाले संवाद और भावनात्मक जुड़ाव के लिए जानी जाती है. इस बार कहानी में पंचायत सचिव और गांव वालों के रिश्तों में नए मोड़ देखने को मिल सकते हैं. ग्रामीण राजनीति, नई चुनौतियां और सचिव जी की निजी जिंदगी में नए उतार-चढ़ाव की झलक इस सीजन में देखने को मिलेगी.
स्टार कास्ट में कौन-कौन?
इस बार भी 'पंचायत' की स्टार कास्ट में कोई बदलाव नहीं है. जितेंद्र कुमार के साथ रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर और पंकज झा अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को फिर से हंसाने और रुलाने के लिए तैयार हैं.