Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

'छावा' में एक्टिंग से विक्की कौशल ने मचा दिया धमाल, जानिए कैसा है संभाजी का फिल्म में किरदार!

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी नई फिल्म ‘छावा’ में संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म शिवाजी सावंत की प्रसिद्ध किताब ‘छावा’ पर आधारित है, इस फिल्म में विक्की की खूब तारीफ की जा रही है।

'छावा' में एक्टिंग से विक्की कौशल ने मचा दिया धमाल, जानिए कैसा है संभाजी का फिल्म में किरदार!

बॉलीवुड के अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाले विक्की कौशल अपनी मूवी छावा से खूब चर्चा बटोर रहे हैं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है, उन्होंने इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। वीर छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान फिल्मी पर्दे पर लेकर आए हैं।

संभाजी पर आधारित फिल्म की कहानी

विक्की कौशल की यह फिल्म लेखक शिवाजी सावंत की लिखी किताब 'छावा' पर आधारित है। जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के दुनिया को छोड़ जाने के बाद औरंगजेब अपना साम्राज्य बढ़ाने की कोशिश कर रहा था और उनके बेटे संभाजी ने मुगलों पर कैसे पलटवार किया था, बताया गया है। शिवाजी का बेटा उनके स्वराज का सपना मरने नहीं देते हैं। संभाजी महाराज किसी शेर से कम नहीं थे लेकिन उनकी जिंदगी और मौत दर्द से भरी हुई थी। इस फिल्म में उनकी इस जीवन कहानी को उतारा गया है।

कैसी है फिल्म

बता दें कि इस फिल्म की शुरुआत एक घमासान युद्ध से होती है, जिसमें पहली बार छत्रपति संभाजी महाराज बने विक्की कौशल नजर आते हैं। उनके चेहरे में अलग सा तेज और आंखों में अलग-सी चमक होती है। चौड़ी छाती और बुलंद आवाज के साथ वह युद्ध में अपने दुश्मन को ललकारते हैं। इसके बाद संभाजी के सॉफ्ट साइड को भी दिखाया जाता है। संभाजी एक जाबाज योद्धा होने के साथ एक इमोशनल इंसान भी हैं, जो अपने माता-पिता को खोने के दर्द से परेशान हैं। वो अपने सपनों में मां को ही खोजते रहते हैं, लेकिन उनको अपने पिता शिवाजी की आवाज सुनाई देती है। उनके पिता अपने बेटे 'शंभू' को रास्ता दिखाते हैं लेकिन एक मां का प्यार नहीं दे पाते हैं।

रश्मिका मदाना बनी रानी

छावा में विक्की कौशल ने संभाजी का रोल बखूबी निभाया है जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। उनके साथ इस फिल्म में लीड रोल में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आ रही है, वह फिल्म में उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं। रश्मिका बतौर रानी के किरदार में कुछ सीन्स में काफी अच्छी लगी हैं, लेकिन उनका एक्सेंट उनकी एक्टिंग का साथ देता नहीं नजर आता है।