पुष्पा-2 के अलावा इन कम बजट फिल्मों ने साल 2024 में मचाया था धमाल, जाने कौन सी हैं ये फिल्में
साल 2024 भारतीय फिल्म उद्योग के लिए कई चौंकाने वाली उपलब्धियों का साल रहा। कम बजट की फिल्मों ने न सिर्फ बड़े सितारों को पीछे छोड़ा, बल्कि नई कहानियों और नए चेहरों को भी एक बड़ा मंच दिया। ‘हनुमैन’, ‘मुंज्या’, और ‘लापता लेडीज’ जैसी फिल्मों ने न सिर्फ दर्शकों के दिलों पर राज किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की।

साल 2024 बहुत जल्द खत्म होने वाला है, और यह फिल्मी जगत के लिए काफी खास रहा है। इस साल में कुछ सितारों की किस्मत ऐसी चमकी जिसका किसी अंदाजा भी नहीं था। कम बजट की फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की और अंजान सितारों को पूरे देश में ही नहीं विदेश में भी पहचान दिलाई।
अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा-2 ने भी खूब धमाका मचाया, इसके डायलॉग लोगों की जबान पर चढ़ गए। आज हम इस लेख में आपसे साल 2024 में धमाल मचाने वाली और कम बजट में बनी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
हनुमैन :
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ मूवी हनुमैन का है, जो साल की शुरुआत में 12 जनवरी को रिलीज हुई थी, इस मूवी के कई सीन ने लोगों के दिलों को जीत लिया था। बहुत सिंपल सी स्क्रिप्ट से बनी इस फिल्म को बनाने में करीब 40 करोड़ रुपये लगे थे, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया था जिसको जान कर सब दंग रह गए थे। यह फिल्म एक यंग लड़के पर आधारित है, जिसे भगवान हनुमान से सुपर पावर मिलती है।
मुंज्या :
यह फिल्म साल के बीच में 7 जून को रिलीज हुई थी, जिसमें शरवरी वाघ और अभय वर्मा मुख्य किरदारों में नजर आए थे। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, जिसका कुल बजट 30 करोड़ रुपया था। इस फिल्म की स्टोरी लोगों को काफी इंट्रस्टिंग लगी थी और इसके अलावा शरवरी वाघ के आइटम सांग ‘तरस’ ने धमाल मचा दिया था। इस कम बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
मंजुमेल बॉयज :
यह फिल्म इस साल के फरवरी महीने में रिलीज हुई थी, जो कि 2006 की एक सच्ची घटना पर आधारित थी। इस फिन्म में दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी दिखाई गई थी, जो एक ट्रिप पर जाते हैं और गुना केव्स में गिरने लगते हैं। इस शानदार फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ था, जिसने करीब 200 करोड़ के आसपास की कमाई की थी।
किल :
इस फिल्म में राघव जुयाल और लक्ष्य की ने खूब धमाल मचाया था, जिसमें खूब खून खराबा देखने को मिला था। यह पूरी फिल्म एक ट्रेन के अंदर ही शूट की गई थी, जिसमें लक्ष्य ने एक कमांड़ो और राघव ने एक लुटेरे की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये लगे थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
लापता लेडीज : इस शानदार फिल्म ने पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया था, जिसको बनाने में सिर्फ 4 से 5 करोड़ रुपये लगे थे। इस फिल्म को आमिर खान के होम प्रोडक्शन से बनाया गया था। इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था, जिसने करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म ने ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का खिताब जीता था।