Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

इन अजीबो-गरीब तरीकों से मनाते हैं नया साल, ताकि हो सके गुड लक का बरसात!

स्विटज़रलैंड में नए साल की परंपरा है कि जानबूझकर अपनी आइसक्रीम को ज़मीन या फ़र्श पर गिराया जाए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह आने वाले साल में भरपूर मात्रा में धन लाता है।

इन अजीबो-गरीब तरीकों से मनाते हैं नया साल, ताकि हो सके गुड लक का बरसात!

हर नए साल के साथ ही हम सभी कुछ नई आदतों को, नई स्किल्स या फिर नए काम को शुरु के बारे में सोचते हैं। अब तो ट्रेंड बन गया है कि लोग आपस में पूछते हैं कि नए साल का क्या रिज़ॉल्यूशन लिया है, यानी कि इस बार क्या संकल्प है। जाहिर है कि ये संकल्प हम अपने भविष्य को बेहतर करने के लिए लेते हैं। लेकिन क्या आप तमाम देशों के अजीब-गरीब ट्रेडिशन के बारे में जानते हैं, जिससे वो नए साल के मौके पर परफॉर्म करते हैं ताकि साल अच्छा रहे और लुड लक का बरसात हो.....तो चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ खास जश्न के बारे में बताते हैं...

स्पेन- स्पेन में लोग अंगूरों से अपना मुंह भरते हैं। जिसे तमाम लोग सौभाग्य और तमाम लोग अंधविश्वास मानते हैं। आने वाले साल में कोई भी स्पेनवासी अपने भाग्य को खराब करने का जोखिम शायद ही उठाएगा, क्योंकि वह आधी रात के बारह बजने पर अपने मुंह में अंगूर नहीं भरता।

डेनमार्क- उत्तर यूरोप में स्थित इस देश में नए साल पर विचित्र परंपराओं को माना जाता है। यहां पर लोग अपने पड़ोसी और दोस्तों के दरवाजों के बाहर पुरानी प्लेटों और चम्मचों को फेंका जाता है। इसके पीछे की वजह है कि, नए साल की सुबह दरवाजे पर जितने ज्यादा टूटे बर्तन मिलेंगे, उस साल आपका भाग्य उतना अच्छा रहेगा।

ब्राजील- दक्षिण अमेरिका के इस देश में परंपराओं में समुद्र में सफेद रंग के फूलों और परफ्यूम, ज्वेलरी, कंघी और लिपस्टिक फेंककर जश्न मनाया जाता है। कहते है ऐसा करने से समुद्र की देवी 'येमानजा' को नए साल पर भेंट चढ़ाते हैं। साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि देव नया साल अच्छा कर दें।

इटली- इटली में 31 दिसंबर की शाम को 'पुराने को बाहर निकालो' की परंपरा निभाई जाती है। इस परंपरा में लोग घर की खिड़कियों और बालकनी से पुराने फर्नीचर को फेंकते हैं। ये एक तरह से नई शुरूआत का प्रतीक है। 

इक्वाडोर- दक्षिण अमेरिका में स्थित इस लोकतांत्रिक गणराज्य में नए साल पर लोग राजनेताओं और विभिन्न हस्तियों के पुतले बनाते हैं, जिन्हें स्थानीय भाषा में एनो विएजो कहा जाता है। ये पुतले पुराने कपड़ों में अखबार और रुई भरकर बनाए जाते हैं, फिर उन पर एक मुखौटा लगाकर उन्हें 31 दिसंबर की रात को आग में जला दिया जाता है। बुरे काम को ठीक कर नए काम की शुरुआत होता है।

स्विटज़रलैंड - इस खूबसूरत देश में नए साल की परंपरा है कि जानबूझकर अपनी आइसक्रीम को ज़मीन या फ़र्श पर गिराया जाए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह आने वाले साल में भरपूर मात्रा में धन लाता है।

चिली - चिली में नए साल की पूर्व संध्या पर निवासी स्थानीय कब्रिस्तान में रात भर साथ रहने के लिए जाते हैं। माना जाता है कि उनके मृत प्रियजन साल के अंत का जश्न मनाने के लिए कब्रिस्तान में वापस आते हैं, इसलिए शहर के लोग आग जलाकर, भोजन लाकर, कब्रों को सजाकर और जब वे रात को सोने का फैसला करते हैं।