Sikandar Movie Collection: सलमान की 'सिकंदर' ने ₹100 करोड़ पार कर दिया, बॉक्स ऑफिस पर छाया भाईजान
Sikandar Movie Collection: सलमान खान की 'सिकंदर' ने रिलीज के 8वें दिन ₹102.25 करोड़ की कमाई के साथ 100 करोड़ क्लब में एंट्री की। जानिए कैसे इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और क्यों फैंस इसे कह रहे हैं "पैसा वसूल ब्लॉकबस्टर"।

सलमान खान की लेटेस्ट एक्शन-थ्रिलर ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। 30 मार्च को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अपने दूसरे रविवार को ₹4.5 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब ₹102.25 करोड़ पहुंच चुका है। ₹200 करोड़ की बजट वाली इस फिल्म के लिए यह मील का पत्थर है, और सलमान खान के फैंस इस जश्न को पूरे जोश के साथ मना रहे हैं।
फिल्म को लेकर पहले दिन से ही थिएटरों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। सलमान खान के फैंस ने “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” को त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर उनकी एंट्री सीन, डायलॉग्स और एक्शन पर जमकर तारीफें हो रही हैं। कई लोगों ने तो फिल्म को “पैसा वसूल ब्लॉकबस्टर” करार दे दिया है।
इस फिल्म की सबसे खास बात है सलमान खान और रश्मिका मंदाना की पहली बार साथ में ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री। दोनों के बीच 31 साल का उम्र का फासला होने के बावजूद उनकी जोड़ी को दर्शकों ने सराहा है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब इस उम्र के अंतर पर सवाल पूछा गया, तो सलमान ने अपने खास अंदाज़ में कहा, “अगर हीरोइन और उसके पापा को कोई दिक्कत नहीं है, तो आपको क्यों है?” इस जवाब ने हॉल में ठहाके बिखेर दिए।
फिल्म में सलमान और रश्मिका के अलावा सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार भी दमदार भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनाया गया है।