Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

शाहरुख खान ने कार्तिक आर्यन को सिखाई राजस्थानी, 'पधारो म्हारे..., खम्मा घणी' को लेकर दिए टिप्स, देखिए मजेदार वीडियो

Shah Rukh Khan Teaching Kartik Aaryan Rajasthani: शाहरुख खान ने कार्तिक आर्यन को राजस्थानी सिखाई। शाहरुख ने उन्हें राजस्थानी भाषा में दूसरी चीज सुखाते हुए कहा कि पधारो म्हारे देश राजस्थान।

शाहरुख खान ने कार्तिक आर्यन को सिखाई राजस्थानी, 'पधारो म्हारे..., खम्मा घणी' को लेकर दिए टिप्स, देखिए मजेदार वीडियो

इस साल का आईफा बेहद शानदार और स्पेशल होने वाला है। 25 साल होने के जश्न को आईफा राजस्थान में मनाएगा। शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन हाल ही में मुंबई में आयोजिक हुए इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी राजस्थानी थीम पर ऑर्गेनाइज की गई थी। जिसके चलते शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन पर राजस्थानी भाषा का क्रेज दिखाई दिया।

शाहरुख ने दिए कार्तिक को टिप्स, बोले पधारो म्हारे...

किंग ऑफ बॉलीवुड शाहरुख खान ने तमाम नेशनल, इंटरनेशनल अवॉर्ड शो होस्ट किए हैं। जब शाहरुख पर स्टेज पर होते हैं, तो लोगों को एंटरटेन करने में कोई कमीं नहीं छोड़ते हैं। अब अपनी इस कला को शाहरुख, कार्तिक आर्यन को मजेदार तरीके से सिखाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कार्तिक 25वें साल के IIFA को इस बार होस्ट करने जा रहे हैं, जिसके लिए मैं उन्हें शुरुआत सिखाता हूं।

View this post on Instagram

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

शाहरुख खान ने कार्तिक आर्यन को राजस्थानी सिखाई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर ने कहा कि मैं उन्हें ये खास जिम्मेदारी सौंपता हूं कि इस इवेंट की शुरुआत जयपुर में कैसे करनी है। शाहरुख खान ने कार्तिक से कहा कि सबसे पहले आपको शुरुआत करनी है, जिसके लिए आपको कहना है कि पधारों म्हारे IIFA। किंग खान की ये लाइन बोलने के बाद से कार्तिक ने इसे दौहराई, जिसके तुरंत बाद शाहरुख ने उन्हें राजस्थानी भाषा में दूसरी चीज सुखाते हुए कहा कि पधारो म्हारे देश राजस्थान।

खम्मा घणी कहकर दोनों एक्टर्स ने झुकाया सिर

इसके बाद शाहरुख ने कार्तिक आर्य़न को खम्मा घणी सिखाया। जिसके बाद दोनों एक्टर्स ने सिर झुकाकर अभिवादन किया। इस खास मौके पर शाहरुख खान ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक कैजुअल ब्लेजर में नजर आए। कार्तिक आर्यन ने वाइट शर्ट, टाई, ब्लू ब्लेजर और मैचिंग पैंट्स में पहने थे। आपको बता दें,  आईफा अवॉर्ड शो का अपकमिंग एडिशन जयपुर में 8 और 9 मार्च को होने वाला है। जिसे शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन होस्ट करते दिखाई देंगे।