Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सलमान, शाहरुख के बॉडीगार्ड की सैलेरी करोड़ों में, सिक्यॉरिटी हेड ने बताई सच्चाई, बोले 'सच्चाई कुछ और है'

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की सैलेरी 2 करोड़ रुपये है, इसका काफी हल्ला रहता है। इसपर यूसुफ ने बताया कि देखिए.. सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का खुद का बिजनेस भी है, उनकी खुद की सिक्योरिटी कंपनी है, उनके और भी कई बिजनेस हैं, तो हो सकता है कि वो इतना कमा भी रहे हों या फिर इससे ज्यादा।

सलमान, शाहरुख के बॉडीगार्ड की सैलेरी करोड़ों में, सिक्यॉरिटी हेड ने बताई सच्चाई, बोले 'सच्चाई कुछ और है'

स्टार बनने के साथ ही सेलिब्रिटीज को सबसे पहले बॉडीगार्ड का इंतजाम करना पड़ता है। देश के टॉप एक्टर्स जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार के साथ अक्सर उनके बॉडीगार्ड्स तस्वीरों में दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की करोड़ों में सैलेरी की भी खूब चर्चा रहती है, लेकिन करोड़ों की सैलेरी में कितनी सच्चाई है? सेलिब्रिटी सिक्योरिटी कंसल्टेंट यूसुफ इब्राहिम ने बताया।

'इतना बड़ा अमाउंट पॉसिबल ही नहीं'

हाल ही में एक इंटरव्यू में सेलिब्रिटी सिक्योरिटी कंसल्टेंट यूसुफ इब्राहिम, जोकि कुछ ए-लिस्टर्स बॉलीवुड सेलेब्स को प्रोटेक्शन देते हैं, जिसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर का नाम भी है। उन्होंने बॉडीगार्ड्स की सैलेरी को लेकर बात की है। एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में यूसुफ इब्राहिम से पूछा गया कि क्या शाहरुख खान, रवि को सालाना 2.7 करोड़ सैलेरी देते हैं। इसपर यूसुफ इब्राहिम ने कहा कि जैसे कि मैंने पहले भी आपको कहा कि हम लोगों को नहीं पता होता कि कौन सा सेलेब किसे कितनी सैलेरी दे रहा है। इतना बड़ा अमाउंट पॉसिबल ही नहीं।

सलमान खान और अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड की सैलेरी 

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की सैलेरी 2 करोड़ रुपये है, इसका काफी हल्ला रहता है। इसपर यूसुफ ने बताया कि देखिए.. सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का खुद का बिजनेस भी है, उनकी खुद की सिक्योरिटी कंपनी है, उनके और भी कई बिजनेस हैं, तो हो सकता है कि वो इतना कमा भी रहे हों या फिर इससे ज्यादा।

वहीं, 'खिलाड़ी कुमार' अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड की 1.2 करोड़ रुपये सैलेरी पर यूसुफ ने कहा कि मेरे पास उनकी पर्सनल जानकारी नहीं है। अगर वो इतना दे रहे हैं तो महीने का 10-12 लाख रुपये हो गया। ये भी पॉसिबल नहीं। बॉडीगार्ड को लेकर कई चीजें होती हैं। एक्टर शूट पर कहां जा रहा है, प्रमोशन के लिए जा रहा है या फिर इवेंट में जा रहा है। हर जगह की अलग सैलेरी होती है। पूरे महीने में एक्टर कितनी जगह जाकर काम कर रहा है और उसके साथ बॉडीगार्ड है, ये भी मायने रखता है, तो डिपेंड करता है कई फैक्चर्स पर। मीडिया में बस छाप दिया गया है। सच्चाई कुछ और है।