Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की हुई पहचान, सर्जरी कर निकाला गया 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा, तमाम सितारों ने दिया रिएक्शन

लीलावती अस्पताल की ओर से बताया गया कि सैफ को सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया। सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया है, जिनमें से दो जख्म गहरे हैं। सैफ अली खान ऑपरेशन थिएटर से बाहर आ गए हैं और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की हुई पहचान, सर्जरी कर निकाला गया 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा, तमाम सितारों ने दिया रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर के अंदर घुसकर उनपर अटैक की खबर ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हुए है। उनकी सर्जरी हो चुकी है। साथ ही पुलिस ने एक आरोपी की पहचान भी कर ली है। तमाम सेलिब्रिटीज ने इस मामले को लेकर रिएक्शन दिया है। 

बेटे तैमूर के कमरे में छुपा था हमलाकर

सैफ अली खान पर हमले का मामला बीती गुरुवार रात करीब ढाई बजे का है। अटैकर रात भर सैफ के घर में छिपा था। जानकारी के मुताबिक, केयर टेकर कामवाली ने ही अटैकर को सबसे पहले देखा था, जैसे ही कामवाली ने अटैकर को कमरे में देखा, उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद घर के बाकी लोग जाग गए। सैफ अली खान दौड़कर आए और अटैकर से हाथापाई करने लगे। इसी हाथापाई में अटैकर ने उन पर चाकू के 6 वार कर दिए। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मामले की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गईं, फायर स्पेस के रास्ते घर में आरोपी घुसे थे। 

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर में घुसा था। एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। अब पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान में जुटी है। एक आरोपी फरार है, उसकी भी तलाश जारी है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस को गुरुवार रात 3 बजे के आसपास खबर मिली थी कि सैफ पर चाकू से हमला हुआ है। इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

रीढ़ की हड्डी के पास मिला 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा

लीलावती अस्पताल बयान जारी कर बताया कि सैफ अली खान पर छह बार हमला हुआ। इनमें से दो जख्म गहरे हैं जो पीठ पर हैं। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने सैफ को सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया। उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया है, जिनमें से दो जख्म गहरे हैं। सैफ अली खान ऑपरेशन थिएटर से बाहर आ गए हैं और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया गया है कि एक्टर की रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा मिला है। ये रीढ़ के पास है। फिलहाल, सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं। सैफ की पत्नी करीना कपूर खान, बेटी सारा अली खान, बेटे इब्राहिम भी अस्पताल में मौजूद हैं।

तमाम बॉलीवुड सितारों ने जाताई हैरानी

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर तमाम सितारों ने हैरानी जताई है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी सैफ अली खान से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे।साथ ही एक्टर की बहन सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी लीलावती अस्पताल सैफ अली खान का हालचाल जानने के लिए पहुंचे। अभिनेता चिरंजीवी ने सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'सैफ अली खान पर एक चोर द्वारा किए गए हमले की खबर से बेहद व्यथित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं।' पूजा भट्ट, अरविंद केजरीवाल समेत तमाम सितारों ने मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।