Saif Ali Khan केस में नया मोड़...अब सच आएगा सामने? मुंबई पुलिस ने बंगाल से अरेस्ट की महिला
Knife Attack Case: सैफ अली खान हमले में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, जिससे मामला सुलझने की बजाय और उलझता जा रहा है. महाराष्ट्र पुलिस की सीआईडी रिपोर्ट और फॉरेंसिक सबूतों ने मुंबई पुलिस की जांच पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले में नया मोड़ आ गया है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में पश्चिम बंगाल से एक महिला को गिरफ्तार किया है. लंबी पूछताछ के बाद पता चला कि इस महिला के नाम पर ही वह मोबाइल सिम रजिस्टर्ड था, जिसका इस्तेमाल पहले से गिरफ्तार किए गए आरोपी ने किया था.
मुंबई पुलिस फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर रही है, लेकिन माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी के बाद हमले की रात का पूरा सच सामने आ सकता है. पुलिस ने संकेत दिया है कि जल्द ही इस महिला को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया जाएगा, जहां उसे पहले से गिरफ्तार आरोपी के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी.
पुलिस जांच से नए सवाल खड़े
सैफ अली खान हमले में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, जिससे मामला सुलझने की बजाय और उलझता जा रहा है. महाराष्ट्र पुलिस की सीआईडी रिपोर्ट और फॉरेंसिक सबूतों ने मुंबई पुलिस की जांच पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर गिरफ्तार आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है, तो फॉरेंसिक रिपोर्ट और घटनास्थल के सबूत उससे मेल क्यों नहीं खा रहे हैं?
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, फॉरेंसिक एक्सपर्ट प्रोफेसर दिनेश राव ने सैफ अली खान के जख्मों को लेकर संदेह जताया है. उनकी राय में ये चोटें चाकू के हमले से नहीं लग सकतीं, जबकि लीलावती अस्पताल की मेडिको-लीगल रिपोर्ट में चाकू से हमले का जिक्र किया गया है.
सीसीटीवी फुटेज और गिरफ्तार आरोपी पर सवाल
मुंबई पुलिस के रिटायर्ड अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम की भूमिका पर संदेह बरकरार है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे व्यक्ति और गिरफ्तार आरोपी के बीच समानता को लेकर भी संशय है. इस घटना में किसी और शख्स की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
मुंबई पुलिस की यह नई गिरफ्तारी इस बात की ओर इशारा करती है कि घटना में शामिल लोगों का दायरा बढ़ सकता है. जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार महिला के नाम पर रजिस्टर्ड सिम का इस्तेमाल आरोपी ने किया था.
हमले के असली कारण का अब भी इंतजार
मुंबई पुलिस इस मामले में हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है. रविवार को बंगाल के नादिया जिले में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को नए सबूत मिले, जिनसे केस में एक और नया मोड़ आया. गिरफ्तार महिला और आरोपी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ के बाद ही हमले की रात का असली सच सामने आने की उम्मीद है.
क्या मुंबई पुलिस के पास सबूत पर्याप्त हैं?
फॉरेंसिक रिपोर्ट और अस्पताल की जांच रिपोर्ट में विरोधाभास से केस और जटिल हो गया है. पुलिस को अब यह साबित करना होगा कि हमले में इस्तेमाल चाकू और जख्मों के बीच संबंध क्या है.