'ग्लोबल क्वीन' की घर वापसी: प्रियंका के हाथ लगी दो मेगा ब्लॉकबस्टर, मिलेंगे इतने करोड़ !-
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं। एसएस राजामौली की SSMB29 और ऋतिक रोशन की 'कृष 4' में उनकी भूमिका से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं। जानें प्रियंका की वापसी की पूरी कहानी।

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, जो पिछले कुछ वर्षों से हॉलीवुड में अपने अभिनय का परचम लहरा रही हैं, अब एक बार फिर भारतीय सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं. लंबे समय से बॉलीवुड फैंस उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे थे और अब खबरें हैं कि उनके पास दो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकते हैं.
एसएस राजामौली की फिल्म में महेश बाबू के साथ जोड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा को साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म SSMB29 में कास्ट किया गया है. इस फिल्म के जरिए राजामौली और प्रियंका पहली बार साथ काम करेंगे. चर्चा है कि इस फिल्म के लिए प्रियंका को करीब 30 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस दी जा रही है, जो उन्हें देश की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शामिल कर देगा.
'कृष 4' में ऋतिक रोशन संग फिर से नजर आएंगी प्रियंका
प्रियंका का दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है 'कृष 4', जो कि एक पॉपुलर सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी है. पहले भी प्रियंका इस सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं, और अब एक बार फिर वे ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका को इस फिल्म के लिए भी 20-30 करोड़ रुपये की फीस मिल सकती है. हालांकि, यह भी संभावना है कि वह फीस के बजाय फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदारी का विकल्प चुनें.
प्रॉफिट-शेयरिंग मॉडल से बढ़ेगा मुनाफा
आजकल बड़े स्टार्स अपनी फीस के बजाय फिल्म के मुनाफे से हिस्सेदारी लेना पसंद करते हैं, जिससे अगर फिल्म सफल हो तो वे कई गुना ज्यादा कमा सकते हैं. प्रियंका भी इसी ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं. 'कृष 4' के लिए बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट और विजन से प्रभावित होकर तुरंत हामी भर दी है.
'कृष 4' से डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे ऋतिक
दिलचस्प बात यह है कि 'कृष 4' का निर्देशन खुद ऋतिक रोशन करेंगे, जिससे वो निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. अब तक इस फ्रेंचाइजी का निर्देशन उनके पिता राकेश रोशन करते आए हैं. फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है. हालांकि फिल्म की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन चर्चा तेज हो चुकी है.
प्रियंका की वापसी से दर्शकों की उम्मीदें बढ़ीं
प्रियंका चोपड़ा की इस धमाकेदार वापसी से इंडस्ट्री में हलचल है. फैंस को उम्मीद है कि ग्लोबल लेवल पर छा चुकीं प्रियंका अब एक बार फिर हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान को और मजबूत करेंगी. उनकी इन दोनों फिल्मों से इंडस्ट्री को भी बड़ी कमाई की उम्मीद है.