IIFA 2025: तैयार हो जाइए जयपुर ! 100 से ज्यादा सितारे एक साथ उतरेंगे जमीन पर, जानिए कहां तक पहुंची तैयारियां
आईफा अवार्ड्स 2025 इस बार खास होने वाला है। इसका भव्य आयोजन जयपुर में हो रहा है। जिसमें बॉलीवुड की 100 से ज्यादा हस्तियां मौजूद रहने वाली हैं।

इस बार आईफा अवार्ड्स 2025 बहुत ही भव्य होने वाला है। इसमें शाहरुख खान, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और माधुरी दीक्षित नेने विशेष परफॉर्मेंस देने वाले हैं। करीब 100 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस दौरान मौजूद रहेंगी। इस बार की अवॉर्ड सेरेमनी को करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। वहीं 8 और 9 मार्च को राजस्थान के जयपुर में इसका आयोजन किया गया है। IIFA अवार्ड्स के संस्थापक-निदेशक आंद्रे टिमिन्स ने कहा कि फिल्म उद्योग ने हमारा बहुत समर्थन किया है। हम सितारों को उनके फैंस के करीब ला रहे हैं। हर साल 800 लोगों के साथ यात्रा करना आसान नहीं है।
कौन-कौन देगा परफॉर्मेंस ?
इसमें शाहरुख, माधुरी दीक्षित नेने, करीना, करिश्मा, शाहिद कपूर और कृति सेनन सहित कई बी-टाउन हस्तियां शामिल होंगी जो आईफा मंच पर प्रस्तुति देंगे। खास बात यह है कि इस समारोह के लिए सलमान खान और आमिर खान को भी इन्विटेशन दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार आमिर भी इसका हिस्सा बन सकते हैं, हालांकि वो जल्दी किसी अवॉर्ड सेरेमनी में नहीं जाते हैं।
साउथ इंडस्ट्री के सितारे भी होंगे शामिल
इस समारोह के लिए राणा दग्गुबाती, वेंकटेश, अल्लू अर्जुन और राम चरण जैसे साउथ इंडस्ट्री के फिल्म सितारों को भी आमंत्रित किया गया। बता दें कि IIFA एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मंच है, जो भारतीय सिनेमा को वैश्विक और भारतीय दोनों दर्शकों के बीच बढ़ावा देता है। जिससे सिनेमा के प्रति उत्साही लोग बड़ी संख्या में आकर्षित होते हैं।
लंदन में आयोजित हुआ था पहला समारोह
बता दें कि पहला IIFA पुरस्कार 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था। तब से दुनिया भर में भारतीय सिनेमा की विविधता का जश्न मनाते हुए यह कार्यक्रम अब तक हर साल 14 देशों और 18 शहरों में आयोजित किया जा चुका है।