प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी का रोमांटिक अंदाज फैंस को भाया, लिपलॉक की तस्वीर हो गई वायरल!
बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से वैलेंटाइन डे के खास मौके पर शादी कर ली। इस इंटीमेट वेडिंग में परिवार के कुछ करीबी लोग और दोस्त शामिल हुए।

राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस खूबसूरत कपल के शादी के फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्होंने सिमिलर आउटफिट पहने हुए हैं। दोनों की शादी एक इंटीमेट वेडिंग थी जिसमें उनके कुछ खास दोस्त और फैमिली फ्रेंड्स ही शामिल थे।

प्रतीक बब्बर और प्रिया की शादी स्मिता पाटिल के घर में वेलेंटाइन डे के खास मौके पर हुई थी। इस शादी की थीम ऑफ व्हाइट थी और दोनों लोगों ने क्रीम कलर के कपड़े पहने हुए थे। इस खास दिन की तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रतीक ने लिखा, “मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा #priyaKAprateik।”

इन वायरल फोटो में कपल लिपलॉक करते भी नजर आ रहे हैं तो वहीं एक अन्य फोटो में वह प्रिया के कंधे पर सिर रखे हुए हैं। इस फोटो में दोनों बहुत इमोशनल नजर आ रहे हैं। सिंपल मांग टीका और लाइट क्रीम कलर के लहंगे में प्रिया बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उनके क्रीम कलर के लहंगे पर गोल्डन काम काफी अच्छा लग रहा है।

दुल्हन के लिबाज में प्रिया की खूबसूरती की हर कोई तारीफ कर रहा था और उनके लहंगे के साथ ही ज्वेलरी काफी मिनमल रखी थी। उन्होंने गले में मोतियों और ग्रीन कलर के स्टोन का चोकर वाला हार पहना हुआ था, जिससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग रहे थे।