Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

New Year 2025: अलग-अलग ढंग से सेलिब्रिटीज ने मनाया नया साल, कोई पहुंचा श्रीलंका, तो किसी ने स्विट्जरलैंड में मनाया जश्न

करीना कपूर हर साल की अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बाहर जाती हैं। इस बार भी वो नए साल का स्वागत करने के लिए स्विट्जरलैंड अपनी फैमिली के साथ गई हैं। करीना कपूर ने क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक अपना खास दिन अच्छे से सेलिब्रेट किए हैं।

New Year 2025: अलग-अलग ढंग से सेलिब्रिटीज ने मनाया नया साल, कोई पहुंचा श्रीलंका, तो किसी ने स्विट्जरलैंड में मनाया जश्न

नया साल दस्तक दे चुका है, बीते साल के खूबसूरत पलों को लोग अपनी सोशल मीडिया पर याद के तौर पर शेयर कर रहे हैं। तमाम सेलिब्रिटीज ने भी साल 2024 में हुए खास इवेंट्स को याद किया। साथ ही न्यू ईयर इवनिंग में क्या कुछ खास किया, वो भी शेयर किया।

करीना कपूर

करीना कपूर हर साल की अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बाहर जाती हैं। इस बार भी वो नए साल का स्वागत करने के लिए स्विट्जरलैंड अपनी फैमिली के साथ गई हैं। करीना कपूर ने क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक अपना खास दिन अच्छे से सेलिब्रेट किए हैं। वो अपने सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखा रही हैं। क्रिसमस से लेकर अब तक करीना ने कई फोटोज शेयर की हैं. जिसमें तैमूर और जेह खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

श्रद्धा कपूर

साल 2024 श्रद्धा कपूर के लिए खास रहा है। उनकी फिल्म ने भी जमकर कमाई की, तो सोशल मीडिया पर वो भारत में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली दूसरी सेलिब्रिटी भी बन गईं। श्रद्धा कपूर ने न्यू ईयर पर फैंस के लिए अपनी कुछ क्यूट फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में वो ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- सच और झूठ? मैं आज 11 बजे सो जाऊंगी।

शिल्पा शेट्टी

नए साल के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो ठंड का मजा लेती नजर आ रही हैं। शिल्पा ने साथ ही एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें अपनी गैंग के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं।

दीया मिर्जा

दीया मिर्जा नए साल का जश्न मनाने के लिए श्रीलंका गई हैं। श्रीलंका में बीच पर रेस्ट करते हुए दीया मिर्जा ने अपनी कई फोटोज शेयर की हैं। दीया की बीच फोटोज को बहुत पसंद किया जा रहा है।

सोनाक्षी सिन्हा

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। उन्होंने जहीर के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फायरवर्क्स एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। शादी के बाद से सोनाक्षी और जहीर कई ट्रिप पर जा चुके हैं।