मोनालिसा ने की दिल की बातें, बोली पसंद है राजस्थान, 10Cr, सलमान ने दिया घर, तमाम सच आए सामने, बोंली ऐश्वर्या बनूंगी!
मोनालिसा ने तमाम अफवाहों पर विराम लगाया। उन्होंने बताया कि तमाम लोग कह रहे हैं कि उन्हें 10 दिन के 10 करोड़ रुपए मिले हैं। अगर 10 करोड़ मिलते तो माला नहीं बेचती। साढ़े 3 लाख का लोन लेकर सामान बेच रही हूं।

महाकुंभ प्रयागराज में वायरल हुई मोनालिसा का एक वीडियो चर्चा में आया है। जिसमें वो अपनी पर्सनल जिंदगी और माता-पिता और शादी को लेकर जवाब दे रही हैं। वायरल वीडियो में मोना ने बताया कि वो कैसे अपने सपने साकार करना चाहती हैं, साथ ही वो शादी 30 साल की होने पर करना चाहती हैं।
राजस्थान को लेकर क्या बोलीं मोनालिसा
मोनालिसा ने एक बातचीत में बताया कि वो राजस्थान को बहुत पसंद करती हैं। राजस्थान पहनावे में फोटो खिचाना और तमाम चीजें उन्हें आकर्षित करती हैं। साथ ही मोनालिसा से जब उनको लेकर सोशल मीडिया पर फेक आई, तमाम लोगों द्वारा गलत तरह के व्यवहार के बारे में कहा गया, तो 16 साल की मासूम लड़की ने कहा कि वो लोग ऐसा ( फेक आई) न बनाएं, उनका इंस्टाग्राम और यूट्यूब अलग है। साथ ही गलत व्यवहार पर कहा कि कीड़े पड़े ऐसे लोगों को।
'10 करोड़ छोड़ों 10 रुपए भी नहीं दिए'
मेरे कारण महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में विवधान हो रहा था, मैं तो केवल माला बेचने आयी थी पर उसके कारण मैं और मेरा परिवार बहुत परेशान था।
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) January 24, 2025
आप लोगों का स्नेह मेरे लिए मायने रखता है, पर परिवार की सुरक्षा उस से भी ज्यादा। pic.twitter.com/OhGCWngXbE
मोनालिसा ने तमाम अफवाहों पर विराम लगाया। उन्होंने बताया कि तमाम लोग कह रहे हैं कि उन्हें 10 दिन के 10 करोड़ रुपए मिले हैं। अगर 10 करोड़ मिलते तो माला नहीं बेचती। साढ़े 3 लाख का लोन लेकर सामान बेच रही हूं। लोग कहते हैं कि सलमान खान ने एक-दो करोड़ का घर दिया है। अगर ऐसा होता तो यहां थोड़ी होती। फिर जब उनसे खूबसूरती, एक्टिंग को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वो ऐश्वर्या राय भी बनना जाएंगी।
'30 साल में करुंगी शादी'
वायरल गर्ल मोनालिसा मौजूदा समय में 16 साल की हैं। सोशल मीडिया पर तमाम तरह पोस्ट वायरल हैं, जिसमें मोना की शादी की खबरें चल रही हैं। इसके जवाब में मोना ने एक बातचीत में कहा कि वो अभी छोटी हैं। वो 16 साल की हैं। शादी की बात पूरी तरह से गलत हैं, वो जब 30 साल की होंगी, तब शादी करेंगी।
कंटेंट कर्टसी- वायरल वीडियो