Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IIFA के सिल्वर जुबली समारोह की मेजबानी के लिए तैयार जयपुर, मुंबई प्रेस मीट में शाहरुख-कार्तिक के साथ नजर आईं दीया कुमारी

आईफा के सिल्वर जुबली समारोह की मेजबानी के लिए गुलाबी शहर जयपुर पूरी तरह से तैयार है। जिसको लेकर के प्रेस मीट का आयोजन किया गया है।

IIFA के सिल्वर जुबली समारोह की मेजबानी के लिए तैयार जयपुर, मुंबई प्रेस मीट में शाहरुख-कार्तिक के साथ नजर आईं दीया कुमारी

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) एक शानदार सिल्वर जुबली समारोह की तैयारी कर रहा है। यह शानदार समारोह भारतीय सिनेमा की उपलब्धियों और ग्लोबल यूनिटी को दर्शाता है। 8 और 9 मार्च 2025 को होने वाला यह भव्य कार्यक्रम राजस्थान के शाही शहर जयपुर में होगा। जिसमें ग्लैमर, संस्कृति और वर्ल्ड लेवल एंटरटेनमेंट का तड़का होगा।

प्रेस मीट में स्टार्स का जमावड़ा

बता दें कि आईफा सिल्वर जुबली समारोह को लेकर मुंबई में प्रेस मीट का आयोजन हुआ। जिसमें बॉलीवुड के बादशाद शाहरुख खान, एक्टर कार्तिक आर्यन और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी शामिल हुए। इस प्रेस मीट में शाहरुख खान काले रंग के जोधपुरी सूट में गजब ढा रहे थे। उनके साथ मौजूद कार्तिक आर्यन भी अपने एलिगेंस लुक से जलवा बिखर रहे थे।

"सिल्वर इज द न्यू गोल्ड" के बैनर तले आयोजन

"सिल्वर इज द न्यू गोल्ड" के बैनर तले IIFA 2025 के एक नए युग की शुरुआत करते हुए ढाई दशकों की अपनी विरासत का सम्मान करने के लिए तैयार है। जयपुर का राजसी शहर, जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शाही आकर्षण के लिए जाना जाता है, इस ऐतिहासिक उत्सव के लिए एकदम सही बैकग्राउंड तैयार करता है।

फिल्म और संगीत में असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने से लेकर यादगार परफोर्मेंस देने तक आईफा अवार्ड्स एक वर्ल्ड लेवल का मंच बना हुआ है। इस समारोह को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े जश्न के रूप में माना जाता है। इस वर्ष के आयोजन का उद्देश्य भारतीय सिनेमा के शानदार प्रदर्शन में फैंस और इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स को एक साथ लाना है।

जैसे-जैसे रजत जयंती की उलटी गिनती शुरू हो रही है, प्रशंसकों और कलाकारों के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है। IIFA 2025 न केवल सिनेमा के उत्सव का वादा करता है, बल्कि टॉप लेवल एंटरटेनमेंट को परोसना है। जयपुर में इसका आयोजन होने से इंटरटेनमेंट के साथ एलिगेंस का कॉम्बो लोगों को मिलने वाला है। अगर आप भी इस इवेंट का इंतजार कर रहे हैं तो अभी से अपने कैलेंडर में मार्च के मंथ को टिक कर लीजिए।