IIFA 2025: पिंकसिटी में धमाल, शाहरुख-माधुरी से लेकर करीना-कैटरीना तक ने किया परफॉर्म, देखिए तस्वीरें..
राजस्थान का आईफा इवेट की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। ये साल आईफा का 25वां साल है, इसलिए भी ये बेहद खास है। तो पिंक सिटी में आकर तमाम सेलिब्रिटीज के रियूनिटन भी चर्चा में हैं। आईफा की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल है। देखिए तस्वीरें....

पिंकसिटी में हो रहे आईफा 2025 की धूम प्रदेश के साथ ही पूरे देश में देखने को मिल रही है। एक से बड़े एक कलाकार ने जहां समां बाध दिया, तो कुछ जोड़ियों को सालों बाद साथ देखकर सभी हैरान रह गए।

आईफा को करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने अवॉर्ड्स को होस्ट किया। बीच में खबर आई था कि करण जौहर ने कार्तिक को धर्मा प्रोडक्शन से बैन कर दिया था। लेकिन आईफा के मंच पर दोनों साथ दिखे हैं।

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने घूमर की परफॉर्मेंस दी। जोकि काफी पसंद की जा रही है। माधुरी दीक्षित ने 'खलनायक' फिल्म के गाने पर भी डांस किया. इसके साथ ही 'ढोलना' और 'अप्सरा आली' गाने पर भी डांस किया।

माधूरी दीक्षित के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'कोई लड़की है...' पर साथ में डांस किया। इसके साथ ही अभिनेता शाहरुख खान ने 'तुझे देखा तो यह जाना सनम' गाने पर भी डांस किया।

वहीं, अभिनेत्री रेखा और अभिनेता डायरेक्टर राकेश रोशन ने फिल्म 'खून भरी मांग' के गाने 'हंसते-हंसते कट जाएंगे रस्ते' पर डांस किया।

अभिनेता कार्तिक आर्यन और कैटरीना कैफ ने 'हरे राम हरे कृष्णा' गाने पर डांस किया। बता दें, कार्तिक की ये फिल्म काफी सफल रही है। बॉलीवुड के तमाम हिट फिल्मों के बाद कार्तिक की इस फिल्म ने हिंदी जगत में धूम मचा दी थी।

वहीं, अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्म 'भेड़िया' के गाने 'ठुमकेश्वरी' पर डांस किया।एक्टर-एक्ट्रेस के शानदार परफॉर्मेंस को देखकर दर्शक भी जमकर झूम उठे।

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने दादा राज कपूर को अपना परफॉर्मेंस डेडिकेट किया। करीना कपूर ने 'जीना यहां मरना यहां, 'प्यार हुआ इकरार हुआ', 'मेरा नाम जोकर', 'रमैया वस्तावैया' समेत विभिन्न गानों पर प्रस्तुतियां दी।