Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IIFA 2025 Jaipur: कार्तिक आर्यन करेंगे होस्ट तो करीना देंगी स्पेशल टिब्यूट, ट्रेजर हंट से मिलेगा खास टच, जानिए डीटेल्स!

IIFA 2025 Jaipur: आईफा की पहली शाम यानी कि 8 मार्च को एक्टर अपारशक्ति खुराना होस्ट करेंगे। फिर दूसरे दिन यानी 9 मार्च को मुख्य अवार्डस कार्तिक आर्यन और करण जौहर होस्ट करेंगे। 

IIFA 2025 Jaipur: कार्तिक आर्यन करेंगे होस्ट तो करीना देंगी स्पेशल टिब्यूट, ट्रेजर हंट से मिलेगा खास टच, जानिए डीटेल्स!

IIFA 2025 Jaipur: जैसा कि हम जानते हैं कि इस बार बॉलीवुड के सबसे खास अवार्ड्स शो आईफा का आयोजन पिंक सिटी में होने वाला है। ये 25 साल पूरे होने का जश्न भी है। इसलिए इस बार की थीम ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ है। इस खास आयोजन में काफी कुछ खास होने वाला है।

करीना कपूर शोमैन राजकपूर को देंगी विशेष ट्रिब्यूट

पहली बार जयपुर में होने जा रहे आईफा अवार्डस कई मायनों में खास है। बॉलीवुड के सितारे तो जयपुर आएंगे ही, साथ ही शो के दोनों दिन राजस्थानी कलाकार लोकगीत और लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे। सिंगर श्रेया घोषाल फिल्म इंड्रस्टी में 25 साल पूरे करने वाले सितारों को और करीना कपूर शोमैन राजकपूर की 100वीं जयंती पर विशेष ट्रिब्यूट देंगी।

करण और कार्तिक आर्यन करेंगे शो होस्ट

आईफा की पहली शाम यानी कि 8 मार्च को एक्टर अपारशक्ति खुराना होस्ट करेंगे। फिर दूसरे दिन यानी 9 मार्च को मुख्य अवार्डस कार्तिक आर्यन और करण जौहर होस्ट करेंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद, कृति सेनन और नोरा फतेही भी परफॉर्म करेंगी। शो को लेकर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि इससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही पर्यटन को प्रोत्साहन भी मिलेगा। सेलिब्रिटीज का जयपुर आना छह मार्च से शुरू हो जाएगा। 

आईफा में प्रदेश को फिल्म डिस्टेनिशेन के रूप में प्रमोट करने के लिए फिल्म टूरिज्म पॉलिसी लांच होगी। सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मेहमानों को विरासत की खूबसूरती दिखाना चाहती है। सरकार इस दौरान जयपुर के आमेर, हवामहल, जलमहल जैसी जगहों को पर दीवाली जैसी रोशनी करेगी। 

3 हजार से लेकर 1.50 तक के टिकट

आईफा के टिकट की बात करें तो इसके टिकट 3000 से लेकर 1.50 लाख तक के हैं। इसमें स्टैंड से प्रीमियम बॉक्स तक शामिल है। कई बॉक्स के टिकट सोल्ड आउट है, जबकि 1.50 लाख वाले 70% टिकट बुक हो चुके हैं। साथ ही ट्रेजर हंट गेम के तहत एक शहर में एक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की जोड़ी हिस्सा लेगी। दोनों को शहर की अलग-अलग लोकेशन पर छोड़ा जाएगा। फिर एक-दूसरे को ढूंढने का टास्क दिया जाएगा। जिसमें उस शहर की खासियत, प्रमुख पर्यटन स्थल, खान-पान और स्थानीय रंग-रूप को दर्शाया जाएगा।