रेगिस्तान में बॉलीवुड का महासंगम...जयपुर में IIFA 2025 की धूम, सैंड आर्ट से हुआ सितारों का शाही स्वागत!
IIFA Awards in Rajasthan: जयपुर में IIFA 2025 का जश्न शुरू हो चुका है। बॉलीवुड सितारों का शाही स्वागत पुष्कर के रेत के टीलों पर भव्य सैंड आर्ट के जरिए किया गया। माधुरी दीक्षित, निम्रत कौर, नुसरत भरूचा सहित कई कलाकार जयपुर पहुंच चुके हैं। जानिए IIFA 2025 की खास तैयारियों की पूरी कहानी।

राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर इन दिनों सितारों से रोशन है, क्योंकि यहां बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो IIFA 2025 की सिल्वर जुबली मनाने की धूम मची हुई है. मुंबई की चमचमाती सड़कों को छोड़कर बॉलीवुड सितारे अब धोरों की धरती पर उतर चुके हैं, और यहां उनका स्वागत भी एकदम राजस्थानी शाही अंदाज में किया गया.
रेत पर लिखी गई मेहमाननवाजी की नई इबारत
राजस्थान अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर है, और जब मेहमान बॉलीवुड से हों, तो स्वागत भी वैसा ही होना चाहिए! पुष्कर के सुनहरे रेतीले टीलों पर सैंड आर्ट से IIFA ट्रॉफी की भव्य कलाकृति उकेरी गई, जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया – "Rajasthan Welcomes You"
रेत पर बनी यह कलाकृति सिर्फ कला नहीं, बल्कि राजस्थान की अतिथि देवो भव: की परंपरा का हिस्सा है. इस सैंड आर्ट को अजमेर के प्रसिद्ध कलाकार अजय रावत ने तैयार किया, जिसमें कई ट्रैक्टर रेत का इस्तेमाल हुआ. पर्यटक और स्थानीय लोग इसे देखने उमड़ पड़े, और हर कोई राजस्थान की इस अनोखी मेहमाननवाजी को देखकर दंग रह गया.
माधुरी से लेकर निम्रत तक पहुंचे कई सितारे
IIFA के लिए जयपुर में सितारों का आना-जाना लगा हुआ है.
माधुरी दीक्षित की मुस्कान ने महफिल लूट ली.
निम्रत कौर, नुसरत भरूचा और अपारशक्ति खुराना भी जयपुर की रौनक बढ़ाने पहुंच चुके हैं और भी कई बड़े नाम इस रंगीन समागम में शिरकत करने वाले हैं.
रेगिस्तान की गर्मी में राजस्थानी कला का तड़का
जयपुर में होने वाला यह भव्य अवॉर्ड शो 8 और 9 तारीख को आयोजित हो रहा है, और इसकी तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. यह सिर्फ एक फिल्मी इवेंट नहीं, बल्कि राजस्थान की कला, संस्कृति और शाही ठाठ-बाट को दिखाने का सुनहरा मौका है.सैंड आर्ट की यह पहल राज्य की समृद्ध धरोहर को वैश्विक मंच पर पेश करने की कोशिश है.
IIFA 2025 – बॉलीवुड का तड़का और राजस्थान का राजसी अंदाज
राजस्थान ने हमेशा से अपनी शाही मेहमाननवाजी से हर किसी का दिल जीता है, और इस बार IIFA भी इससे अछूता नहीं रहा. अब देखना यह होगा कि इस मंच पर कौन से सितारे चमकेंगे, कौन से नए रिकॉर्ड बनेंगे, और कौन ले जाएगा IIFA की चमचमाती ट्रॉफी.