Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Chandu Champion: सुशांत सिंह राजपूत को करनी थी मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक, अब सामने आया कार्तिक आर्यन के रोल का असली सच

‘चंदू चैंपियन’ पहले सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर हुई थी, अब एक्टर भुवन अरोड़ा का बड़ा खुलासा, जानिए कैसे मिली ये फिल्म कार्तिक आर्यन को।

Chandu Champion: सुशांत सिंह राजपूत को करनी थी मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक, अब सामने आया कार्तिक आर्यन के रोल का असली सच

साल 2024 की चर्चित फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन फिल्म से जुड़ा एक सच अब जाकर सामने आया है, जिसने सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों को एक बार फिर भावुक कर दिया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन भले ही मुख्य भूमिका में रहे हों, लेकिन इस बायोपिक की पहली पसंद कोई और थे – सुशांत सिंह राजपूत।

यह खुलासा किया है अभिनेता भुवन अरोड़ा ने, जो खुद ‘चंदू चैंपियन’ में नज़र आए थे। भुवन ने बताया कि सुशांत ने इस फिल्म के कहानी और राइट्स खुद लिए थे। एयरपोर्ट पर दोनों की एक मुलाकात के दौरान सुशांत ने बताया था कि वे भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर पर फिल्म बना रहे हैं।

भुवन ने यह भी कहा कि "विडंबना देखिए, उस समय मैं फिल्म में नहीं था, और अब जब फिल्म बनी, मैं उसमें था, लेकिन सुशांत नहीं रहे।"

सुशांत की प्रतिभा और जुनून को जानने वाले लोग जानते हैं कि वे केवल एक्टर नहीं थे, एक विज़नरी थे। उन्होंने फिल्मों में विषयवस्तु और गहराई को महत्व दिया। ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में क्रिकेट की आत्मा को ज़िंदा कर देने वाले इस कलाकार ने ‘चंदू चैंपियन’ जैसे प्रोजेक्ट की कल्पना भी उसी पैशन से की थी।

लेकिन किस्मत ने उनकी कहानी अधूरी छोड़ दी। 2020 में उनके अचानक निधन ने देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत को लेकर आज भी सवाल उठते हैं। हालांकि CBI की रिपोर्ट में इसे आत्महत्या बताया गया, मगर उनके फैंस और परिवार इसे अब भी एक रहस्य मानते हैं।

‘चंदू चैंपियन’ को कबीर खान ने निर्देशित किया और यह 14 जून 2024 को रिलीज़ हुई। मुरलीकांत पेटकर की कहानी को बड़े पर्दे पर लाना एक साहसी कदम था, लेकिन शायद इस रोल के लिए जो जुनून और तैयारी सुशांत के भीतर थी, उसे कभी देखा नहीं जा सकेगा।