Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

भाग्यश्री का जवाई सफर – तेंदुओं संग जंगल की सवारी, राजस्थानी ठाट-बाट ने कर दिया दीवाना!

Bhagyashree leopard Safari Photos: बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने जवाई की लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया और राजस्थान की मेहमाननवाजी से मंत्रमुग्ध हो गईं। उन्होंने तेंदुओं के प्राकृतिक आवास का अनुभव किया और राजस्थानी खान-पान की जमकर तारीफ की। जानिए उनकी रोमांचक यात्रा की पूरी कहानी।

भाग्यश्री का जवाई सफर – तेंदुओं संग जंगल की सवारी, राजस्थानी ठाट-बाट ने कर दिया दीवाना!

राजस्थान की खूबसूरती और शाही अंदाज किसी को भी मोह ले, फिर चाहे वो बॉलीवुड की चमक-दमक से निकले सितारे ही क्यों न हों! मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री जब जवाई की लेपर्ड सफारी पर निकलीं, तो मानो जंगल और सिनेमा का कॉकटेल तैयार हो गया। अपने परिवार के साथ राजस्थान की सैर पर आई इस अभिनेत्री ने यहां की मेहमाननवाजी, खान-पान और शाही विरासत को नजदीक से महसूस किया और बोले बिना रह नहीं सकीं – "राजस्थान जैसा कोई नहीं!"

शाही सफारी और तेंदुओं की दुनिया
भाग्यश्री ने जवाई की पहाड़ियों में तेंदुओं को उनके प्राकृतिक आवास में घूमते देखा। यह इलाका सिर्फ जंगल नहीं, बल्कि प्रकृति, रोमांच और संस्कृति का अनूठा संगम है।

घास के मैदानों से लेकर ऊंची पहाड़ियों तक, यहां का नजारा अद्भुत है, तेंदुओं के अलावा हाइना और ढेरों दुर्लभ पक्षी भी दिखे.यह जगह वाकई भारत के सबसे रोमांचक वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन्स में से एक है.

राजस्थान की शाही मेहमाननवाजी से खुश भाग्यश्री.राजस्थानी संस्कृति जितनी समृद्ध है, उतनी ही आत्मीय भी.यहां का खान-पान लाजवाब है – दाल-बाटी-चूरमा और केर-सांगरी का स्वाद कभी नहीं भूल सकती. इतिहास, विरासत और परंपराओं से भरा राजस्थान हमेशा खास रहेगा. 20 गांवों में बसी तेंदुओं की दुनिया. जवाई क्षेत्र सिर्फ एक सफारी डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि तेंदुओं का गढ़ है.

करीब 20 गांवों में 50-60 तेंदुओं की फैमिली बसती है
पैरवा, सैणा, जीवदा, बिसलपुर, दूदनी, कोठार जैसे गांवों में तेंदुओं को इंसानों के करीब घूमते देखा जा सकता है.पहाड़ियों में बनी प्राकृतिक गुफाएं इन जंगली बिल्लियों का घर हैं.
"फिर आऊंगी, बार-बार आऊंगी"
अपने पति हिमालय दासानी और बेटे अभिमन्यु दासानी के साथ सफारी का लुत्फ उठाने के बाद भाग्यश्री ने कहा –
यह सफर मेरी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से एक रहेगा! मैं यहां दोबारा आऊंगी, बार-बार आऊंगी.