Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को नामापल्ली कोर्ट ने दी रेगुलर जमानत

हैदराबाद के संध्या थियेटर मामले में अल्लू अर्जुन को रेगुलर मिल गई है। नामापल्ली कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद आदेश जारी कर रेगुलर जमानत की बात कही। आपको बता दें, अल्लू अर्जुन को इस मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया है।

संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को नामापल्ली कोर्ट ने दी रेगुलर जमानत

संध्या थियेटर मामले में फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को राहत मिल गई है। शुक्रवार को नामपल्ली कोर्ट में संध्या थियेटर में भगदड़ के दौरान हुई महिला की मौत मामले में सुनवाई हुई। जिसके बाद अल्लू अर्जुन को रेगुलर जमानत मिल गई है। आपको बता दें, इसी मामले के चलते मेगा स्टार को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।

अल्लू अर्जुन को मिली रेगुलर जमानत

हैदराबाद के संध्या थियेटर मामले में अल्लू अर्जुन को रेगुलर मिल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नामापल्ली कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद आदेश जारी कर रेगुलर जमानत की बात कही। आपको बता दें, अल्लू अर्जुन को इस मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया है। जिसपर कई सेलिब्रिटीज ने नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि, अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई थी। लेकिन अब नामापल्ली कोर्ट ने रेगुलर बेल देकर एक्टर को मुश्किलों को दूर कर दिया है। नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को नियमित बेल दी है, जबकि इससे पहले अल्लू अर्जुन अंतरिम जमानत पर थे।

क्या है संध्या थियेटर का पूरा मामला?

हम जानते हैं कि अल्लू अर्जून की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' बीते साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज से एक दिन पहले यानी कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का स्पेशल प्रीमियर रखा गया था, जहां पर मेगा स्टार अल्लू अर्जुन ने शिरकत की थी। लेकिन उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो गई, साथ ही धक्का-मुक्की भी होने लगी। जिसके बाद थिएटर के बाहर भगदड़ मच गई और इसमें रेवती नाम की एक महिला की मौत दम घुटने से हो गई। इस हादसे में महिला का 8 साल का बच्चा भी घायल हो गया था।

अभिनेता ने कही थी मदद की बात

इस मामले में एक्टर के खिलाफ एफआईआर हुईं। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। तेलंगाना हाइकोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी। लेकिन अब एक्टर को रेगुलर जमानत मिल गई है। आपको बता दें, एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके महिला की मौत पर अफसोस जाहिर किया था। वहीं, जेल से रिहा होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हादसे में हुई मौत का अफसोस जाहिर कर पीड़ित परिवार की हर मुमकिन तरीके से मदद की बात भी कही थी।