Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IIFA 2025 Jaipur: ट्रेजर हंट सॉल्व करने जैसलमेर की गलियों में दौड़ी निम्रत कौर, क्लू की मदद से ढूंढ़ निकाला खास कार्ड!

जयपुर में 8 और 9 मार्च को आईफा की सिल्वर जुबली मनाई जाएगी। इसे खास बनाने के लिए जैसलमेर सहित प्रदेश के 6 शहरों में ट्रेजर हंट रखा गया है। जैसलमेर में ट्रेजर हंट के तहत फिल्म अभिनेत्री निम्रत कौर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर करीना बेदी पटवा हवेली के बाजार में छुपाए गए उनके इनविटेशन कार्ड को ढूंढने पहुंचीं हैं, जो उन्हें एक दुकान पर मिल गया।

IIFA 2025 Jaipur: ट्रेजर हंट सॉल्व करने जैसलमेर की गलियों में दौड़ी निम्रत कौर, क्लू की मदद से ढूंढ़ निकाला खास कार्ड!

राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर में होने वाले आईफा अवार्ड्स 2025 के लिए प्रदेश के निवासी काफी उत्साहित हैं। टूरिज्म से लेकर रोजगार तक, इस इवेंट से प्रदेश को फायदा मिलेगा, सरकार इसका प्रयास कर रही हैं। तो आईफा भी अपने 25वें साल के शानदार इवेंट को लेकर भी कोई कसर पीछे नहीं छोड़ना चाह रहा है।

गलियों में दौड़ती दिखीं निम्रत कौर!

जयपुर में 8 और 9 मार्च को आईफा की सिल्वर जुबली मनाई जाएगी। इसे खास बनाने के लिए जैसलमेर सहित प्रदेश के 6 शहरों में ट्रेजर हंट रखा गया है। जैसलमेर में ट्रेजर हंट के तहत फिल्म अभिनेत्री निम्रत कौर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर करीना बेदी पटवा हवेली के बाजार में छुपाए गए उनके इनविटेशन कार्ड को ढूंढने पहुंचीं हैं, जो उन्हें एक दुकान पर मिल गया।

बॉलीवुड सेलिब्रिटी निम्रत कौर और इंफ्लुएंसर करीना बेदी की जोड़ी को आईफा अवॉर्ड्स के कार्ड को ढूंढने का टास्क दिया गया। जिसके लिए कुछ क्लू भी दिए गए। जिससे निम्रत कौर व करीना बेदी ने कड़ी मशक्कत के बाद कार्ड ढूंढ़ लिए। मंगलवार सुबह पटवा हवेली से शूटिंग शुरू हुई। इस दौरान निम्रत कौर क्लू के माध्यम से अपने कार्ड को ढूंढने के लिए करीना बेदी के साथ पटवा हवेली पहुंचीं।

फिर पटवा हवेली के आगे कौर ने कई जगहों पर कार्ड ढूंढ़ा। लेकिन कहीं सफलता नहीं मिली। फिर पटवा हवेली के सामने के दुकान पर निम्रत कौर पहुंची। जहां पर दुकान के बाद स्टॉल पर रखी कुछ बुक्स को देखने लगी, इस दौरान उन्हें एक बुक मिली। जिस पर आईफा लिखा हुआ था। जिससे उन्होंने ट्रेजर सॉल्व कर लिया। आपको बता दे, सिल्वर जुबली को खास बनाने के लिए पहली बार 'ट्रेजर हंट' किया गया है। राजस्थान के पर्यटन को प्रमोट करने के लिए ट्रेजर हंट गेम रखा गया है।

ये सेलिब्रिटी और इंफ्लुएंसर को जोड़ी करेगी टास्क!

लोकेशन: बॉलीवुड सेलिब्रेटी: इंफ्लुएंसर
जैसलमेर: एक्ट्रेस निम्रत कौर: करीना बेदी
बीकानेर: अभिषेक बनर्जी: बरखा सिंह
जोधपुर: एक्टर विजय वर्मा: नील सालेकर
भरतपुर: अपारशक्ति खुराना: करीमा बैरी
कोटा: जयदीप अहलावत
उदयपुर: अली फजल: रिबेल किड