7वें उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल की जबरदस्त तैयारियां ! Shaan, Karsh Kale के अलावा 15 देशों के 22 बैंड होंगे शामिल
इस बार का उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल बहुत खास होने वाला है। इस मौके को खास बनाने के तमाम इंतजाम किए गए हैं। क्या-क्या होने वाला है इस बार खास, जानिए-

राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर में सातवां वेदांता उदयपुर विश्व संगीत महोत्सव 7 फरवरी से शुरू होगा। जिसमें शान, कर्ष काले और कनिका कपूर जैसे कलाकारों के अलावा 15 देशों के 22 से अधिक बैंड भाग लेंगे।
क्या है थीम ?
राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग से SEHER के जरिए आयोजित इस महोत्सव की थीम "राजस्थान के भूले-बिसरे संगीत वाद्ययंत्रों और परंपराओं का संरक्षण और प्रचार-प्रसार" पर आधारित होगी। साथ ही इसमें वैश्विक संगीत संस्कृतियों को भी शामिल किया जाएगा। इसको सभी के लिए "फ्री" सांस्कृतिक समारोह में फरीदकोट, सुकृति-प्रकृति, ऋत्विक राजा और वेस्टर्न घाट सहित कई भारतीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। तीन दिन का यह कार्यक्रम शहर भर के प्रतिष्ठित स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें मंजी का घाट, फतेह सागर पाल और गांधी ग्राउंड शामिल हैं।
SEHER के संस्थापक संजीव भार्गव ने एक बयान में कहा, "इस महोत्सव को जो चीज अलग बनाती है, वह सिर्फ विश्व स्तरीय कलाकारों की विविधतापूर्ण प्रस्तुति ही नहीं है, बल्कि दिल्ली, बैंगलौर, मुंबई, गुड़गांव जैसे बड़े शहरों की बजाय सांस्कृतिक विरासत से सराबोर शहर उदयपुर में इन प्रदर्शनों का अनुभव करने का अवसर है। उदयपुर जैसे प्रतिष्ठित स्थलों पर कलाकारों का ऐसा जीवंत जमावड़ा भारत में कहीं और नहीं देखा जा सकता है और हमें यह अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने का सम्मान मिला है।"
कौन-कौन से बैंड होंगे शामिल ?
बता दें कि इस महोत्सव में अर्जेंटीना से लॉस चाल्चाकिस, आइवरी कोस्ट से डोबेट, रीयूनियन आइलैंड से ज़िस्काकन, फिलीपींस से काया, हंगरी से रोमानो ड्रोम और ईरान से डेलगोचा एन्सेम्बल सहित 22 से अधिक बैंड इस महोत्सव में प्रस्तुति देंगे। संगीत महोत्सव 9 फरवरी को समाप्त होगा।