इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए ट्रिक.... या कुछ और, कैसे रातों रात साध्वी बन गई लड़की, सोशल मीडिया ने खोल दी पोल !
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की आज से शुरूआत हो गई है। लाखों की तादात में साधु-संत और भक्त इसमें हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक लड़की के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जानिए कौन है ये लड़की-
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज 13 जनवरी को भव्य महाकुंभ 2025 की आधिकारिक शुरुआत हो गई है। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई। देश-दुनिया से नामचीन हस्तियां, संत और आध्यात्मिक गुरू इस प्रमुख धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वहीं इस आध्यात्मिक समागम के दौरान हर्षा रिछारिया नाम की एक खूबसूरत साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। नेटिज़ेंस उनकी सुंदरता से मंत्रमुग्ध हो गए हैं और वो इस साध्वी के बारे में और जानने के लिए उत्सुक हैं।
साध्वी का वीडियो वायरल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रथ में बैठी साध्वी से रिपोर्टर ने उनकी खूबसूरती और साध्वी जीवन को चुनने के पीछे की वजह पूछी। उनसे पूछा गया कि इतनी खूबसूरत होने के बावजूद उन्होंने साध्वी बनना क्यों चुना। इस सवाल पर उनका जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस साध्वी की असली जिंदगी देखिए !
— ??Jitendra pratap singh?? (@jpsin1) January 13, 2025
यह गिद्ध है
यह सिर्फ इंस्टाग्राम पर अपने फ़ॉलोअर्स बढ़ाने के लिए शूपर्णखा की तरह रूप बदलकर आई है pic.twitter.com/KIOws4MkSw
साध्वी का इंटरव्यू वायरल
जब उनसे उनके बैकग्राउंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं उत्तराखंड से हूं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं।" अपनी खूबसूरती के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैंने जो कुछ भी करने की ज़रूरत थी, उसे पीछे छोड़ दिया और इस रास्ते को अपनाया। मैंने आंतरिक शांति के लिए साध्वी का जीवन चुना । उन्होंने बताया कि वो 30 साल की हैं । साथ ही दो सालों से वो साध्वी के रूप में रह रही हैं।
Harsha Richhariya मैम ने कल एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने दो साल पहले सांसारिक जीवन त्याग कर सन्यास धारण लिया,
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) January 13, 2025
जबकि इस पोस्टर में उनकी फोटो के साथ साफ लिखा हुआ है कि दो महीने पहले वो बैंकाक में Show कर रही थीं, इसका मतलब क्या समझे...? pic.twitter.com/wHOCOcTrKE
हर्षा ने कहा कि जब आप जीवन में काफी कुछ हासिल कर लेते हैं- जैसे ‘एक्टिंग, एंकरिंग, दुनिया भर की यात्रा’- तो आपको एहसास होता है कि इनसे शांति नहीं मिलती। जब भक्ति आपको आकर्षित करती है, तो आप सांसारिक संबंधों से दूर होते जाते हैं और खुद को वो प्रार्थना, भजन और ईश्वर की भक्ति में डुबो देते हैं।" उन्होंने इंटरव्यू में यह भी बताया है कि वह पहले एक अभिनेत्री थीं।
कौन हैं हर्षा रिछारिया?
हर्षा एक एक्ट्रेस और एंकर हैं। उन्होंने दुनिया भर की यात्रा भी की है ऐसा उन्होंने इंटरव्यू में बताया। उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ ये बयां करती हैं कि साध्वी जीवन जीने के बाद भी वह शादी समारोहों की मेजबानी कर रही हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्हें महाकुंभ 2025 कार्यक्रम का प्रचार करते हुए दिखाया गया है। इंस्टाग्राम पर हर्षा के 2,500 से अधिक पोस्ट के साथ 690k से अधिक फ़ॉलोअर हैं।
View this post on Instagram
उनकी पिछली इंस्टाग्रामम स्टोरीज नवंबर 2024 में शेयर की गई थीं। जिसमें हर्षा बैंकॉक के हुआ हिन शहर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग होस्ट कर रही थीं । उन्होंने ऐसी स्टोरीज भी शेयर की हैं जिनसे पता चलता है कि बैंकॉक में हुए इवेंट के बाद उन्होंने म्यांमार के मांडले शहर में एक और डेस्टिनेशन वेडिंग होस्ट की। हालांकि हर्षा की इतनी सारी पोस्ट देखने के बाद नेटिजंस कई तरह के सवाल भी खड़े कर रहे हैं। कुछ का तो यह भी कहना है कि वो असली साध्वी नहीं है। हालांकि हकीकत क्या है यह तो वक्त ही बताएगा।