Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सांसद संजना जाटव ने संत प्रेमानंद महाराज से मांगी राह, जवाब सुनकर रह गईं हैरान !

राजस्थान की युवा सांसद संजना जाटव ने मथुरा-वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर अपने जीवन की कठिनाइयों को साझा किया। महाराज ने उन्हें सेवा और समर्पण का पाठ पढ़ाया। जानें पूरी खबर!

सांसद संजना जाटव ने संत प्रेमानंद महाराज से मांगी राह, जवाब सुनकर रह गईं हैरान !

जयपुर। प्रदेश में अक्सर अपने धारदार बयानों से चर्चा में रहने वाली सबसे युवा सांसद संजना जाटव श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा-वृंदावन पहुंची। उन्होंने यहां पर प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान संजना ने बाबा से अपने दिल की बात कही। उन्होंने बताया सांसद बनने से पहले बिल्कुल आम लड़की की तरह जीवन बिताती थीं। परिवार और दोस्त उन्हें आम समझते थे लेकिन जब से उन्होंने जनता का प्रतिनिधित्व करना शुरू किया है, चीजें बदल चुकी हैं। अब लोग उन्हें पहले की तरह नहीं देखते हैं। इसके अलावा वह खुद के लिए भी टाइम नहीं निकाल पा रही हैं। 

प्रेमानंद महाराज ने क्या दिया जवाब ?

संजना प्रेमानंद महाराज से अपने दिल की बात कहती नजर आईं। उन्होंने कहा, पहले मेरा जीवन बहुत सहज था। मुझे किसी चीज के बारे में ज्यादा सोचना नहीं पड़ता था लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है। मैं सब कुछ खो रही हैं। यहां तक घरवालों से दूर होने लगी है। इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा, बेटा पहले तुम एक परिवार तक सीमित थी लेकिन अब तुमने जनता का भार अपने कंधे में उठाया। आज तुम्हारा एक परिवार तक नहीं है। बल्कि पूरा समाज पूरा परिवार है। अब तुम्हारों अपनो में लाखों लोग शामिल है। ये वो लोग हैं जिनका प्रतिनिधित्व आप कर रही हैं।  

सांसद को पढ़ाया सेवा का पाठ

प्रेमानंद महाराज यही नहीं रुके। उन्होंने आगे गहा, जनता ने तुमपर विश्वास जिताकर प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा है। ये सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता। अगर मिला है तो इसे स्वीकार करो और पूरे मन से समाज की सेवा करो। सच्ची सेवा का अर्थ ही वही है, जहां हम खुद को भूलकर दूसरों के लिए समर्पित हो जाते हैं। इसे आप भार नहीं बल्कि भगवान का दिया हुआ तोहफा समझे। जो ईश्वर ने आपको दिया है।