Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

प्रयागराज महाकुंभ में आग से लगने से मची अफरा-तफरी, 22 टेंट जलकर हुए खाक

प्रयागराज महाकुंभ में शुक्रवार को सेक्टर-18 स्थित इस्कॉन कैंप में भीषण आग लग गई, जिससे करीब 20-22 टेंट जलकर खाक हो गए। हालांकि, फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रयागराज महाकुंभ में आग से लगने से मची अफरा-तफरी, 22 टेंट जलकर हुए खाक

प्रयागराज महाकुंभ में शुक्रवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के कैंप में आग लगने से करीब 20 से 22 टेंट जल गए। अधिकारियों की दी गई जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

आग से नहीं हुई किसी को क्षति 

इस हादसे के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिससे पता चल रहा है कि आग काफी तेज थी लेकिन इसमें किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची है। इस मामले पर चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। घटनास्थल से आए वीडियो में भी नजर आ रहा है कि मौके पर धुएं का गुब्बार उठ रहे थे।

खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने टेंट में आग लगने पर कहा कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास स्थित एक शिविर में आग लग गई थी और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने आगे कहा कि मौके पर फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी भी पहुंच गए थे।

वायरल हो रहा वीडियो

महाकुंभ मेला पुलिस ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में लगी आग को दमकल विभाग की टीम ने तुरंत कदम उठाए और आग को नियंत्रित कर लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई है ना ही इसमें कोई घायल हुआ है।

इसके पहले 30 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर 22 के कई पंडालों में भी आग लग गई थी और इसमें 15 टेंट जल गए थे। इसके अलावा सेक्टर 2 से भी दो कारों में आग लगने की घटना हुई थी। तो वहीं 19 जनवरी को कुंभ मेले के शास्त्री ब्रिज सेक्टर 19 में भीषण आग लग गई थी।