Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

प्रयागराज महाकुंभ के पान वाले बाबा का अंदाज और अनोखा दावा हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं की लग रही भारी भीड़

प्रयागराज के महाकुंभ में साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है, लेकिन इस बार पान वाले बाबा खास चर्चा में हैं। राजस्थान के मूल निवासी 74 वर्षीय महंत गिरधारी दास 1008 को पान खिलाने का शौक है और उनका दावा है कि उनका पान तेरह तरह की बीमारियों को दूर कर सकता है। 

प्रयागराज महाकुंभ के पान वाले बाबा का अंदाज और अनोखा दावा हो रहा वायरल,  श्रद्धालुओं की लग रही भारी भीड़

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लोग दूर-दूर से आ रहे हैं, देश से नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग इसमें शामिल होने के लिए आए हैं। इस महापर्व में कई साधु-संत भी आए हैं, जो अपनी अलग-अलग वजहों के कारण काफी फेमस हो रहे हैं। जी हां, आईआईटी वाले बाबा से लेकर रबड़ी वाले बाबा ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई हुई है, उनके वीडियो बहुत वायरल हो रहे हैं।

वायरल हुए पान वाले बाबा

इस महाकुंभ में एक और बाबा हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं जिनको लोग पान वाले बाबा के नाम से जानते हैं। उनका दावा है कि वह पान से 13 तरह की बीमारियों ठीक कर सकते हैं। ये बाबा प्रसाद के तौर पर भक्तों और श्रद्धालुओं को पान खिलाते हैं और दावा करते हैं कि बाबा इसके जरिए 13 तरह की बीमारियों को दूर कर सकते हैं। उनके पास में रहने वाले लोग ही इस पान को बनाते हैं और भक्तों को बांटते हैं। उनके बारे में कहा जा रहा है कि उन बाबा को पान खिलाने का शौक दशकों पुराना है।

कहां से आए हैं ये बाबा

बता दें कि इस बाबा का नाम महंत गिरधारी दास 1008 है जो मूल रूप से राजस्थान के हैं। बाबा का कहना है कि वह पान से तेरह तरह की बीमारियों को दूर कर सकते हैं। यह बाबा सिर्फ पान खिलाने के ही नहीं, खुद भी खाने के काफी ज्यादा शौकीन है। उनकी उम्र 74 साल है और उनको अभी तक कोई रोग नहीं है।

महाकुंभ में कहां रहते हैं पान वाले बाबा

इस महाकुंभ में पान वाले बाबा राघव मंदिर के शिविर में रहते हैं। वह लोगों को पान बांधकर खिलाते हैं। बाबा ने कहा कि उनको बचपन से ही पान खाने और खिलाने का शौक है। उन्होंने आगे कहा कि, ' उनका पान अन्य पान वालों से अलग है, और इस पान से कई बीमारियों दूर होती हैं।'