महाकुंभ में मेहमान बनकर पधारे अमेरिकी ने कहा फिर आना है मुझे भारत, बोला 'अमेरिकी नहीं होते भारतीयों की तरह इतने दयालु'
अमेरिकी के माइकल स्मिथ एक महीने का वीजा लेकर कुंभ में शिरकत करने आए हैं। वो बीते 20 दिन महाकुंभ का हिस्सा हैं। कुंभ के अनुभव पर वो कहते हैं कि मैं पहली बार भारत आया। मैंने यहां के लोगों की मानवता,दयालुता का शानदार अनुभव किया।
प्रयागराज महाकुंभ में दुनियाभर से बड़ी संख्या में लोग पधारे हैं। आध्यात्म के साथ ही प्यार, दया और अपनापन देखकर विदेशी हैरान हैं। इसी क्रम में एक अमेरिकी का वीडियो भी सामने आया, जिसमें अमेरिकी ने कहा कि उसे आजतक इतना अपनापन कहीं नहीं मिला, जितना वो कुंभ में आकर खुश है।
लोगों की मानवता,दयालुता को देखकर अमेरिकी हुआ हैरान
अमेरिकी के माइकल स्मिथ एक महीने का वीजा लेकर कुंभ में शिरकत करने आए हैं। वो बीते 20 दिन महाकुंभ का हिस्सा हैं। कुंभ के अनुभव पर वो कहते हैं कि "मैं पहली बार भारत आया और महाकुम्भ में शामिल हुआ, 20 दिन से मैं इस महाकुम्भ मेला क्षेत्र मे हूं, मैंने यहां के लोगों की मानवता,दयालुता का शानदार अनुभव किया।"
फिर से आऊंगा भारत, पूरा देश देखूंगा
माइकल स्मिथ ने कहा कि उन्हें उनके जीवन में कभी भी इतना प्यार नहीं मिला। इसलिए वो फिर से भारत आएंगे। अब उन्हें पता है कि उन्हें भारत आना है और वो भारत का भ्रमण भी करेंगे। साथ ही सरकार द्वारा किए गए प्रबंध को लेकर भी उन्होंने काफी तारीफ की।