महाकुंभ में भगदड़ से पहले कमिश्नर विजय विश्वास ने जताई थी भगदड़ की आशंका, बोले 'जो सोवत है, खोवत है' देखें वीडियो
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कमिश्नर विजय विश्वास पंत श्रद्धालुओं से देर रात से स्नान करने की अपील कर रहे हैं। वो कहते हैं कि सभी श्रद्धालु सुन लें यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है। जो सोवत है, वो खोवत है। उठिए, उठिए स्नान करिए।
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने की खबर ने सभी के होश उठा दिए। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जहां पर कमिश्नर विजय विश्वास पंत लोगों से स्नान करने की बात कह रहे हैं। वो श्रद्धालुओं से जल्दी से जल्दी स्नान करने की अपील कर रहे हैं, इस दौरान वो ये भी कहते हैं कि भगदड़ मचने की आशंका है।
भगदड़ से पहले कमिश्नर ने जताई भगदड़ मचने की आशंका
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कमिश्नर विजय विश्वास पंत श्रद्धालुओं से देर रात से स्नान करने की अपील कर रहे हैं। वो कहते हैं कि सभी श्रद्धालु सुन लें यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है। जो सोवत है, वो खोवत है। उठिए, उठिए स्नान करिए। आपके सुरक्षित रहने के लिए है। अभी बहुत आएंगे। भगदड़ मचने की संभावना है। आप पहले आए हैं तो आपको पहले अमृत मिल जाना चाहिए। सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है। उठें, उठें सोए नहीं।
क्यों मची महाकुंभ में भगदड़
जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ में भगदड़ रात करीब 1 बजे मची, जब संगम पर मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर एकाएक भीड़ बढ़ने लगी। लोग मुख्य संगम पर ही स्नान करने की जिद करने लगे। तभी बढ़ते भीड़ के दबाव के कारण संगम के रास्ते में लगी बैरिकेडिंग टूट गई। इससे अचानक मेले में भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब लोग स्नान के लिए जा रहे थे, तभी बैरिकेडिंग के पास लोग सोए हुए थे। इसके चलते लेटे हुए लोगों के पैरों में फंसकर कुछ लोग गिर गए। उनके गिरते ही पीछे से आ रही लोगों की भीड़ एक के ऊपर एक गिरती चली गई।
पीएम मोदी ने इस घटना पर क्या कहा
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2025
पीएम मोदी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर लिखा कि "प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।"