Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Mahakumbh 2025: राजस्थान से अब महाकुंभ पहुंचना हो गया है बहुत ही आसान, शुरू हो गई हैं ये ट्रेनें, अभी जानें

हिंदू धर्म के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ में करोड़ों भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वहीं अब राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है।

Mahakumbh 2025: राजस्थान से अब महाकुंभ पहुंचना हो गया है बहुत ही आसान, शुरू हो गई हैं ये ट्रेनें, अभी जानें

प्रयागराज महाकुंभ में इस वक्त आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। करोड़ों की तादात में भक्त देश के कोने-कोने से यहां पहुंच रहे हैं। अगर आप भी राजस्थान में रहते हैं और महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है।

दरअसल रेल विभाग ने कई प्रमुख शहरों से महाकुंभ में पहुंचने के लिए सीधी ट्रेन सेवा का संचालन शुरू कर दिया है। इसी के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी हैं। जहां राजस्थान के उदयपुर से एक ट्रेन का संचालन हो रहा है तो वहीं गुजरात के साबरमती से दूसरी ट्रेन का संचालन हो रहा है। खास बात यह है कि ये दोनों ही ट्रेनें राजस्थान के कई बड़े स्टेशनों से होकर गुजर रही हैं, जिस वजह से श्रद्धालुओँ की यात्रा को अब आसान बनाया जा सकता है।

48 घंटे तक रह सकेंगे महाकुंभ में

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर से ये ट्रेन दोपहर 1 बजे संचालित होती है। इसके बाद रात 8 बजकर 45 मिनट पर ये ट्रेन जयपुर पहुंचती है। वहीं अगले दिन यह ट्रेन सुबह 10 बजे प्रयागराज पहुंचती है। आपको बता दें कि इस ट्रेन से एक बार में लगभग दो हजार यात्री सफर कर सकते हैं।

ट्रेन के स्टॉपेज पर एक नजर

और आइए अब एक नजर डालते हैं इस ट्रेन के सभी स्टॉपेज पर

राणा प्रताप स्टेशन (उदयपुर)

मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा

बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर

बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट

टूण्डला, इटावा, गोविंदपुरी

फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर

बता दें कि इस ट्रेन से यात्रा करने पर यात्री को प्रयागराज में रुकने के लिए 48 घंटे का समय मिल रहा है।