Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग, ब्लास्ट हुए सिलेंडर, टेंट जले, भक्तिरस के बीच आसमान का रंग पड़ गया काला!

Mahakumbh Fire: प्रयागराज में महाकुंभ के 7वें दिन रविवार को आगजनी की घटना हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेंट में खाना बनाते समय आग लगी। आग ने कई टेंट्स को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद टेंट्स में रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट होने लगे।

प्रयागराज महाकुंभ मेले में भीषण आग लग गई है। मेले के 7वें दिन आग की खबर ने सभी को चौंका दिया है। रविवार को लाखों लोग महाकुंभ में मौजूद हैं, तो वहीं सीएम योगी भी रविवार को प्रयागराज में हैं। कुंभ मेले में आग खाना बनाते समय लगी है, ऐसा बताया जा रहा है। आग लगने की जगह पर तेज हवा भी चल रही है, हालांकि प्रशासन की तरफ से आग लगने वाले क्षेत्र को सील कर दिया गया है और राहत की बात ये है कि किसी प्रकार की जनहानि को कोई खबर रिपोर्ट लिखे जाने तक नहीं है।

महाकुंभ में लगी आग

प्रयागराज में महाकुंभ के 7वें दिन रविवार को आगजनी की घटना हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेंट में खाना बनाते समय आग लगी। आग ने कई टेंट्स को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद टेंट्स में रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट होने लगे। बताया जा रहा है कि अब तक 50 टेंट जल चुके हैं, गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है। ये आग सेक्टर- 19 में लगी और आग सेक्टर- 20 तक पहुंच गई है।

आग बुझाने का प्रयास जारी, क्षेत्र को किया गया सील

बताया जा रहा है कि हवा के चलते आग तेजी से फैली। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। अभी भी लगातार आग भड़क रही है। एनडीआरएफ की 4 टीमें, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि फाइनल जांच चल रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं हो पाई है। अंतिम जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

20 सिलेंडर हुए ब्लास्ट, हताहत से राहत!

जानकारी के मुताबिक, टेंट में रखे 20 सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं। मौके पर मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और एसएसपी राजेश द्विवेदी के साथ ही तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी का कहना है कि सेक्टर- 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। आग पर काबू पर लिया गया है। कोई कैजुअल्टी नहीं है। कारणों की जांच की जा रही है। आग की वजह से आसमान में धुएं का गुबार देख पूरे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस सब में अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है।

कुछ देर पहले ही सीएम योगी ने लिया था जायजा

महाकुंभ मेले में आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था। वो आईट्रिपलसी में अधिकारियों के साथ बैठक करके निकले ही थे आग की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया।