Mahakumbh 2025: देखिए महाकुंभ की Exclusive तस्वीरें और जानिए सुरक्षा और तैयारियों के रोचक फैक्ट्स, सिर्फ एक क्लिक में
Mahakumbh 2025: मेले की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने काफी तैयारियां की हैं। प्रयागराज महाकुंभ में विदेशी नस्ल के घोड़ों की बहुत चर्चा है जिसका इस्तेमाल यूपी पुलिस कर रही है। करोड़ों रुपए खर्च करके विदेश से मंगाए गए ताकतवर घोड़ों से पुलिस लगातार पूरे कुंभ क्षेत्र में गश्त कर रही है।

महाकुंभ 2025 के पावन मेले का शुभारंभ हो चुका है। पहले दिन ही सुबह 11 बजे तक करीब 80 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, शाम तक ये आंकड़ा करोड़ों में पहुंच सकता है।

मेले की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने काफी तैयारियां की हैं। प्रयागराज महाकुंभ में विदेशी नस्ल के घोड़ों की बहुत चर्चा है जिसका इस्तेमाल यूपी पुलिस कर रही है। करोड़ों रुपए खर्च करके विदेश से मंगाए गए ताकतवर घोड़ों से पुलिस लगातार पूरे कुंभ क्षेत्र में गश्त कर रही है। अधिकारी इन घोड़ों पर सवार होकर सभी पुलिस बूथ पर पहुंचकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, भारी संख्या में भीड़ को देखते हुए मेले में 2700 कैमरे ऐसे लगाए गए हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक से लैस हैं। ये कैमरे फेसियल टेक्नोलॉजी वाले हैं और इन्हें बड़ी संख्या एंट्री गेट्स पर भी लगाया गया है।

करोड़ों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए प्रशासन ने करीब डेढ़ लाख टेंट भी लगाए हैं। साथ ही बड़ी संख्या में टॉयलेट आदि भी बनाए गए हैं।

भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के लिए 98 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। कई ट्रेनों का तो रूट विस्तार करते हुए प्रयागराज तक चलाया जा रहा है। स्पेशल ट्रेनें महाकुंभ के दौरान कुल 3300 फेरे लगाएंगी

आपको जानकर हैरानी होगी कि महाकुंभ की तैयारी में शहर का भी कायाकल्प किया गया है। प्रयागराज में 92 रोड नए सिरे से बने हैं। 30 पुलों का निर्माण हुआ है और 800 बहुभाषी बैनर लगाए गए हैं।

किसी प्रकार की समस्या के मद्देनजर मेले में 23 अस्थायी अस्पताल भी तैयार किए गए हैं। इन अस्पतालों में लैब बनाए गए हैं और एक्सरे, स्कैन जैसे टेस्ट के अलावा सर्जिकल तक की व्यवस्था है।

महाकुंभ में भारतीयों के अलावा बड़ी संख्या में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे तमाम देशों के लोगों ने भी रुचि दिखाई है। एप्पल के सीईओ रहे स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ आई हैं और कल्पवास करेंगी। संतों ने उन्हें कमला नाम दिया है।