Mahakumbh 2025: 'चिमटे वाले बाबा दे दनादन बांट रहे प्रसाद', इस बार दौड़ाकर पीटा, देखे वायरल वीडियो
महाकुंभ में चिमटे वाले बाबा का इतना क्रेज है कि यूट्यूबरों की उनके शिविर में लाइन लगी हुई है। अपने यूट्यूब चैनल के सबस्क्राइबर्स बढ़ाने के लिए लोग बाबा से चिमटा वाला आशीर्वाद देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन एक बार फिर से चिमटे वाले बाबा ने लोगों को अपने चिमटे से पीट दिया है।

महाकुंभ में चिमटे वाले बाबा की काफी चर्चा में है। महाकुंभ की शुरुआत में उन्हें एक हाथ ऊपर रखने वाले बाबा के तौर पर जाना जा रहा था, हालांकि उनका नाम महंत महाकाल गिरी बाबा है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बीते 9 साल से अपना एक हाथ आकाश की तरफ कर रखा है। लेकिन अब लोग उन्हें चिमटे वाले बाबा कहकर संबोधित करते हैं। कारण है कि वो अपने चिमटे से लोगों को पीटते दिखाई दिए हैं।
चिमटे वाले बाबा ने फिर से लोगों को पीटा
चिमटा वाले बाबा थम नहीं रहे हैं.
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) January 21, 2025
दे दनादन-दे दनादन प्रसाद बांट रहे हैं.
? महाकुंभ pic.twitter.com/yiFJkM1GIR
महाकुंभ में चिमटे वाले बाबा का इतना क्रेज है कि यूट्यूबरों की उनके शिविर में लाइन लगी हुई है। अपने यूट्यूब चैनल के सबस्क्राइबर्स बढ़ाने के लिए लोग बाबा से चिमटा वाला आशीर्वाद देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन एक बार फिर से चिमटे वाले बाबा ने लोगों को अपने चिमटे से पीट दिया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें धूनी रमाए बाबा के पास एक यूट्यूबर पहुंचता है और कहता है कि बाबा हमको चिमटा से मारकर अपना आशीर्वाद दे दीजिए। इस पर बाबा जी मुस्कुराते हैं। यूट्यूबर कहता है कि धीरे से ही चिमटा मारिएगा, लेकिन बाबा अपनी धुन में थे। उन्होंने पूरी ताकत के साथ उसकी पीठ पर चिमटा दे मारा।
सोशल मीडिया पर वायरल चिमटे वाले बाबा
चिमटे वाले बाबा लगातार यूट्यूबरों पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं। एक अन्य वीडियो में बाबा जी एक आदमी को पहले चिमटा मारते हैं और फिर उसको दूर तक दौड़ाते हुए नजर आते हैं। पीछे से वीडियो बनाकर रहा शख्स तेज आवाज में कहता है कि लो, इनको प्रसाद मिल गया। इसी तरह, बाबा एक अन्य यूट्यूबर के सवालों से खीजकर अपना चिमटा फेंककर मारते हैं। हालांकि उनका निशाना चूक जाता है। इसके बाद शख्स हंसते हुए वहां से चला जाता है।
'न्यूज वालो ने मुझे बदनाम कर दिया'
View this post on Instagram
महंत महाकाल गिरी बाबा का कहना है कि वो कुछ नया नहीं कर रहे हैं। हजारों साधु-संत अपने-अपने तरीके से हठयोग करते हैं, कष्ट उठाते हैं, और अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। बाबा के अनुसार, इस साधना में कष्ट स्वाभाविक है, लेकिन जीवन के हर पहलू में कष्ट होता है। वे कहते हैं कि एक बार त्याग करने के बाद उसे वापस नहीं लिया जा सकता। साथ ही उन्होंने एक पत्रकार से बात करते हुए कहा कि बहुत सारे यूट्यूबर बाबा को परेशान कर रहे हैं, न्यूज वालों ने मुझे बदनाम कर दिया।