Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कुंभ में भगदड़ का इतिहास: कब-कब हुई त्रासदी, भारी भीड़ से धरे रह गए इंतजाम

Mahakumbh Stampede History: 29 जनवरी 2025 को प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान से पहले संगम नोज पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई. अफरा-तफरी के बीच अब तक 10 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

कुंभ में भगदड़ का इतिहास: कब-कब हुई त्रासदी, भारी भीड़ से धरे रह गए इंतजाम

History Of Mahakumbh: कुंभ मेले में हादसों का इतिहास पुराना है. 1954 में जब आजादी के बाद प्रयागराज में स्वतंत्र भारत का पहला कुंभ आयोजित हुआ, तो लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े. इस दौरान मची भगदड़ में 800 लोग कुचलकर मर गए. इसके बाद भी 1986, 2003, 2010 और 2013 में भगदड़ की घटनाएं सामने आईं.

2025: प्रयागराज कुंभ में फिर दोहराया इतिहास
29 जनवरी 2025 को प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान से पहले संगम नोज पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई. अफरा-तफरी के बीच अब तक 10 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

पीएम मोदी ने दो घंटे में तीन बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य का निर्देश दिया.

कुंभ में भगदड़ की प्रमुख घटनाएं

1954: प्रयागराज कुंभ
आजादी के बाद 1954 में पहला कुंभ मेला प्रयागराज में आयोजित हुआ. 3 फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन स्नान के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. इसमें करीब 800 लोगों की मौत हो गई.

1986: हरिद्वार कुंभ
14 अप्रैल 1986 को हरिद्वार कुंभ में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह समेत कई वीआईपी के आने से आम श्रद्धालुओं की आवाजाही बाधित हुई, जिससे भगदड़ मच गई. इस हादसे में 200 लोगों की मौत हुई.

2003: नासिक कुंभ
2003 में नासिक कुंभ मेले में भीषण भगदड़ हुई, जिसमें 39 श्रद्धालु मारे गए और 100 से अधिक लोग घायल हो गए.

2010: हरिद्वार कुंभ
14 अप्रैल 2010 को हरिद्वार में शाही स्नान के दौरान साधुओं और श्रद्धालुओं में झड़प के कारण भगदड़ मच गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई और 15 लोग घायल हो गए.

2013: प्रयागराज कुंभ
2013 में प्रयागराज कुंभ में भगदड़ रेलवे स्टेशन पर हुई. भीड़ नियंत्रण में असफल रेलवे पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई. इस घटना में 42 श्रद्धालु मारे गए, जिनमें 29 महिलाएं, 12 पुरुष और एक बच्ची शामिल थी.

2025 की भगदड़ के बाद सीएम योगी की अपील
2025 में प्रयागराज में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की, “मां गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें. संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें."

सुरक्षा के लिए प्रशासन के निर्देश
इस त्रासदी के बाद प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू करने और भीड़ नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है. प्रयागराज कुंभ मेले की ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें.