Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

नीला ड्रम, सांप और अब ट्रॉली बैग... यूपी में पति हत्याओं की नई कड़ी

देवरिया में ट्रॉली बैग में मिला युवक निकला पत्नी का पति, प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या। नीला ड्रम और सांप के बाद ये चौकाने वाली वारदात सामने आई।

नीला ड्रम, सांप और अब ट्रॉली बैग... यूपी में पति हत्याओं की नई कड़ी

उत्तर प्रदेश में पति की हत्या के पीछे बेवफाई और प्रेम-प्रसंग का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा। नीले ड्रम में शव, सांप से डसवाकर हत्या, और अब ट्रॉली बैग में पति की लाश—हर एक घटना पिछले से ज्यादा खौफनाक होती जा रही है।

देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र में गेहूं के खेत में एक ट्रॉली बैग पड़ा मिला, जिसमें से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने जब उसे खोला, तो अंदर एक युवक का शव मिला। शुरुआती जांच के बाद शव की पहचान मईल थाना क्षेत्र के नौशाद अहमद के रूप में हुई।

मोहब्बत में आड़े आया पति, बना मौत का शिकार
पुलिस जब गहराई से मामले की जांच में उतरी, तो सामने आया कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने की। उसके प्रेमी के साथ मिलकर नौशाद की हत्या की गई, क्योंकि वह उनके रिश्ते के रास्ते में रोड़ा बन रहा था।

नौशाद सऊदी अरब में काम करता था, और हाल ही में गांव लौटा था। उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी का रिश्ता अपने ही भांजे से बन गया था। जब नौशाद को इस रिश्ते की भनक लगी, तो गांव में पंचायत बुलाई गई और दोनों को अलग रहने का फैसला सुनाया गया। लेकिन नौशाद के जाते ही पुराना रिश्ता दोबारा परवान चढ़ा, और इस बार कीमत उसकी जान थी।

सूटकेस बना सबूत, टैग बना गिरफ्तारी की वजह
हत्या के बाद शव को नौशाद के उसी ट्रॉली बैग में बंद किया गया, जिसे वह सऊदी से लाया था। जल्दीबाज़ी में बैग का टैग और कुछ कागजात वहीं छूट गए, जो पुलिस को उसकी पहचान और गांव तक ले गए। जांच के बाद पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि प्रेमी फरार है। हत्या में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद हो चुके हैं।

बेटी का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में उबाल
नौशाद की बेटी मां को कोसती नजर आई। ग्रामीणों ने भी इस हत्या पर नाराजगी जाहिर की और मांग की कि कातिल पत्नी को फांसी दी जाए। एक और घर उजड़ गया, एक और बच्ची अनाथ हो गई, और एक और मोहब्बत ने अपना खौफनाक अंजाम दिखाया।