Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सरकारी नौकरी का सपना और ऑनलाइन गेमिंग का जाल: किराए के मकान से चल रहा था रैकेट, पुलिस ने धर दबोचा

Sikar online Gaming Racket: सीकर में ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का खुलासा, सरकारी नौकरी की आड़ में किराए के मकान से चलता था धंधा। पांच गिरफ्तार, पुलिस जांच में कई खुलासों की उम्मीद।

सरकारी नौकरी का सपना और ऑनलाइन गेमिंग का जाल: किराए के मकान से चल रहा था रैकेट, पुलिस ने धर दबोचा
sikar-online-gaming-racket-busted-five-arrested-police-action

सीकर: एक ओर जहां युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में दिन-रात मेहनत करते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ने शॉर्टकट से पैसा कमाने की राह चुन ली। राजस्थान के सीकर जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां किराए के मकान में अवैध ऑनलाइन गेमिंग रैकेट चलाया जा रहा था। साइबर थाना पुलिस ने इस रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये आरोपी खुद को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाला बताते थे, लेकिन अंदर ही अंदर ऑनलाइन सट्टा एप्स के जरिए हजारों-लाखों की अवैध ट्रांजैक्शन को अंजाम दे रहे थे। राधाकिशनपुरा इलाके में किराए पर लिए गए मकान से इन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया।

ऑनलाइन गेमिंग के पीछे छिपा काला कारोबार
पुलिस अधीक्षक आईपीएस अनुज डाल की अगुवाई में गठित टीम ने एनसीआरबी डिजिटल सर्विसेज और ह्यूमनस इंटेलिजेंस फैमिली की सूचना पर यह छापेमारी की। मौके से एक लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड, तीन बैंक पासबुक, दो चेक बुक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए।

एसआई रिया चौधरी ने बताया कि आरोपियों का नेटवर्क बैंक खातों की सहायता से विभिन्न ऑनलाइन गेमिंग एप्स पर अवैध तरीके से ट्रांजैक्शन करता था। ये आरोपी फर्जी खातों का इस्तेमाल करते हुए लेनदेन को ट्रैक से बाहर रखने की कोशिश कर रहे थे।

पढ़ाई की आड़ में डिजिटल ठगी
पकड़े गए युवाओं में कुछ ऐसे थे, जो सीकर में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे। लेकिन पढ़ाई की आड़ में उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से आर्थिक अपराध को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस को शक है कि यह नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हो सकता है।

जांच में खुल सकते हैं और नाम
पुलिस का कहना है कि यह केवल शुरुआत है, जांच में अभी कई नाम सामने आ सकते हैं। साइबर सेल की टीम इस पूरे नेटवर्क को ट्रैक करने में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस रैकेट के मास्टरमाइंड तक पहुंचने का दावा भी किया जा रहा है।